ऑक्सिजन के अभाव में नहीं मरेगा बिहार का एक भी आदमी, IGIMS में प्रति मिनट बनेगी 233 लीटर ऑक्सीजन

पटना IGIMS में प्रति मिनट बनेगी 233 लीटर ऑक्सीजन:60 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार, कल रविशंकर प्रसाद करेंगे उद्घाटन; 3 और प्लांट हो रहे हैं तैयार

आईजीआईएमएस में रविवार से एक ऑक्सीजन प्लांट चालू हाे जाएगा। यह प्लांट हवा से ऑक्सीजन तैयार करेगा। इसकी क्षमता 233 लीटर प्रति मिनट है। इसके निर्माण पर 60 लाख रुपए खर्च हुए हैं। यह राशि प्राइवेट कंपनियों ने दी है। प्लांट का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे। इसके अलावा आईजीआईएमएस में 60 हजार लीटर क्षमता के तीन और प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। यह तीनों भी 15 अगस्त बनकर तैयार हो जाएंगे।

यदि कोरोना की तीसरी लहर आ गई तो समय से पहले भी चालू किए जा सकते हैं। इनमें दो ऑक्सीजन प्लांट और एक कंसेंट्रेटर प्लांट है। इतने प्लांट चालू हो जाने के बाद ऑक्सीजन सप्लाई के मामले में आईजीआईएमएस आत्मनिर्भर हो जाएगा। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल के मुताबिक, कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारी की जा रही है। फिलहाल जो ऑक्सीजन तैयार होगी, उसकी सप्लाई इमरजेंसी और ऑपरेशन थियेटर में की जाएगी। इसके बाद वार्ड में सप्लाई की जाएगी।

पीएमसीएच और एनएमसीएच में भी चल रहा निर्माण कार्य, जल्द होंगे चालू
पीएमसीएच में एक ऑक्सीजन प्लांट (क्रायोजेनिक) दो सप्ताह के अंदर शुरू हो जाएगा। इसका निरीक्षण भी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय कर चुके हैं। उन्हाेंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया है कि 15 दिन के अंदर यह प्लांट कार्यरत हो जाना चाहिए। यहां एक इनवायरमेंट से एयर लेकर ऑक्सीजन तैयार करने वाला प्लांट कार्यरत हो गया है। वहीं, एनएमसीएच में भी दो ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण हो रहा है। इनमें एक प्लांट क्रायोजेनिक है, जबकि दूसरे में इनवायरमेंट से एयर लेकर ऑक्सीजन तैयार किया जाएगा। अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह के मुताबिक निर्माण कार्य चल रहा है। एक महीने के अंदर दोनों प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है। अधीक्षक के मुताबिक, एक प्लांट से 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन तैयार होगी, जबकि दूसरे से दो हजार लीटर प्रति मिनट।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *