IIT परीक्षा में बड़ा बदलाव, एडमिशन लेने के लिए इंटर में नहीं चाहिए 75% नंबर

आईआईटी दाखिले में बोर्ड के 75 अंक की बाध्यता हटेगी : इस साल के अवसर पर लाखों छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने आईआईटी छात्रों के लिए बहुत बड़ा फैसला लिया है. फैसले के अनुसार अगर कोई छात्र आईआईटी परीक्षा पास करने के बाद एडमिशन लेते हैं तो उन्हें इंटर में 75% होने की अनिवार्यता से छुटकारा मिल जाएगी. आसान भाषा में कहा जाए तो अगर आप इंटर में 75% नहीं ला पाए हैं तो आईआईटी में अब आपका एडमिशन आसानी से हो जाएगा. आइए डिटेल में आपको पूरी खबर बताते हैं…

हिंदुस्तान अखबार में प्रसारित खबर के अनुसार शिक्षा बोर्ड इस बात पर विचार कर रही है कि शीर्ष 20 परसेंटाइल विद्यार्थियों को जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने की छूट दी जा सके. इस बाबत शिक्षा मंत्रालय और बोर्ड के बीच बातचीत चल रही है. बोर्ड में शिक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव दिया है कि जेईई एडवांस के लिए पात्रता मानदंड में छूट दिया जाए. बोर्ड का कहना है कि इसके तहत इंटर में 75% नंबर लाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया जाए ताकि अधिक से अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सके. जेईई-मेन का पहला चरण 24 और 31जनवरी, 2022 को होगा।

जेईई की मुख्य परीक्षा को टालने से इंकार

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को इस माह होने वाली जेईई मुख्य परीक्षा टालने से इंकार कर दिया। कोर्ट ने एक याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण परीक्षा को रद्द करना उचित नहीं होगा क्योंकि इससे लाखों परीक्षार्थी प्रभावित होंगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *