इमरान प्रतापगढ़ी को महंगा पड़ा योगी से पं’गा, CAA – NRC के खिलाफ भाषण देने का जुर्माना 1 करोड़ 4 लाख रूपये

PATNA ; देशभर में कई महीनों से चल रहे सीएए – एनपीआर – एनआरसी जैसे कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर अब भी जारी है. विरोध प्रदर्शन की खबरों के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनने के बाद एकबारगी कोई भी चौंक जायेगा. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की यह खबर है. जहां मुरादाबाद जिला प्रशासन ने शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी पर धारा 144 के उल्लंघन के आरोप लगाते हुए 1 करोड़ 4 लाख 8 हजार का नोटिस भेजा है. इमरान प्रतापगढ़ी पर प्रशासन द्वारा एहतियातन लगाई गई धारा 144 के उल्लंघन, नागरिकता संशोधन कानून – सीएए के विरोध में लोगों को भड़काने का आरोप लगाया गया है.

बता दें कि इमरान प्रतापगढ़ी ने हाल ही मुरादाबाद जिले के ईदगाह इलाके में एक सभा को संबोधित किया था. लेकिन प्रशासन की तरफ से सभा आयोजन करने की अनुमति नहीं दी गई थी. इमरान ने बिना इजाजत आयोजित इस सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, ‘हमारी आंखों के सामने पिछले कुछ दिनों में ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनको देखकर मन में सवाल आता है कि हमारा देश किधर जा रहा है. हमारी बेटियों और बहनों पर पुलिस लगातार अत्याचार कर रही है.’

वहीं जब खुद के उपर लगे 1 करोड़ 4 लाख जुर्माने की नोटिस की खबर मिलने के बाद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा है कि मुरादाबाद मेरी कर्मभूमि रही है. मैं संसदीय चुनाव लड़ा हूं वहां से. मैं वहां लोगों से संवाद करने गया था, वे लोग मेरे मतदाता हैं. आगे इमरान ने कहा कि ‘देशभर में जितने आंदोलन चल रहे हैं, सरकार मुझे उसका जिम्मेदार मानती है तो मुझे खुशी है. मैं हाई कोर्ट जाऊंगा, जरूरत पड़ेगी तो सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा’ मैं आगे भी ऐसे सभी आंदोलनों में हिस्सा लेता रहूंगा. यह सरकार हमारी आवाज को दबा नहीं सकती है. प्रशासन मुझे नोटिस भेजे, मैं जवाब दूंगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *