बिहार में बालू हुआ सस्ता, एक ट्रैक्टर बालू का दाम मात्र 3200 रुपये

PATNA : पटना में 3200 रुपये में सौ घनफुट (प्रति ट्रैक्टर) बालू बिकेगा। भोजपुर में इतना ही बालू 2800 रुपये में उपलब्ध होगा। खान एवं भूतत्व विभाग ने दोनों स्थानों पर 30 सितंबर तक के लिए बालू बिक्री की दर तय कर दी है।

विभाग के निदेशक अरुण प्रकाश ने यह जानकारी बुधवार को दी। कहा कि राजधानी में सगुना मोड़, न्यू बाइपास (70 फीट) के पास और  एम्स (फुलवारी) इन तीन स्थानों पर मात्र 3200 रुपये ट्रैक्टर बालू मिलेगा। विभाग ने सभी पक्षों से बातचीत और विमर्श के बाद बिक्री की दर तय की है। भोजपुर के धोबी घटवा और चंदवा में इतनी ही मात्रा में बालू मात्र 2800 रुपये में मिलेगा।

baalu khannan, dailybiharlive, dailybihar।com, national news, india news, news in hindi, latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi

शिकायत हो तो यहां फोन करें: निदेशक ने कहा कि तयशुदा दर पर बालू नहीं मिलने पर कंट्रोल रूम 0612-2215350 और 2215351  पर शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा दो अफसरों राजन कुमार और अवनीश कुमार के मोबाइल नंबर 7870060992 व  7870060976 पर शिकायत की जा सकती है। नोडल अफसर संजय कुमार से भी उनके नंबर 9431071031 पर शिकायत की जा सकेगी। कहा कि राज्य में कहीं भी बालू का संकट नहीं है। दोनों जिलों में पांच विक्रय केंद्र बनाए गए हैं।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *