लोकसभा में भी चमकी बुखार का मुद्दा, पूछा- हो रही मौतों पर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री चुप क्‍यों?

DESK : 17वीं लोकसभा के पहले सत्र के आज पांचवे दिन मोदी सरकार ने एक बार फिर से तीन तलाक बिल पेश कर दिया है। इस बिल का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में भारी हंगामे के बीच यह बिल पेश किया। वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अध्‍यक्ष जी मैं आपके माध्‍यम से पूछना चाहता हूं कि चमकी बुखार से बच्‍चों की लगातार हो रही मौतों के मामले में सरकार क्‍या कदम उठा रही है? उन्‍होंने कहा कि क्या बच्चों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला है। बिहार में इस बीमारी से हो रही मौतों पर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री चुप क्‍यों हैं।

वहीं जैसे ही चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत पर चर्चा शुरू हुई कि भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि इस घटना के लिए सिर्फ लीची को दोष देना ठीक नहीं है। हमें इस बारे में अध्‍ययन कराना चाहिए। लीची को लेकर चल रही खबरों के कारण हजारों टन लीची बंदरगाहों पर पड़ी है। लोगों ने डर के कारण लीची खाना कम कर दिया है।

इधर, कांग्रेस सासंद अधीर रंजन चौधरी ने बच्चों की मौत का मुद्दा उठाया तो इस पर जवाब देते हुए स्मृति इरानी ने कहा कि मैं एक मां भी हूं इसलिए जानती हूं कि बच्चों की मौत कितनी दुखद होती है।

बिहार में चमकी बुखार से बच्‍चों की मौत का मामला भी संसद में गूंजा। राज्‍यसभा में राजद सांसद मनोज झा ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया। बिहार में चमकी बुखार से बच्‍चों की मौत का मामला शुक्रवार को संसद में भी गूंजा। राज्‍यसभा में राजद सांसद मनोज झा ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *