क’रोना वा’यरस : PM मोदी की दरियादिली को सलाम, वुहान से पाक छात्रों को निकालने को भारत तैयार

को’रोना वा’यरस से ग्रसित चीन के वुहान शहर से अपने 647 नागरिकों को निकालने के बाद भारत ने कहा है कि अगर पड़ोसी देश पाकिस्तान से आग्रह आता है तो वह उसके नागरिकों को भी बचाने के बारे में विचार कर सकता है। भारत की तरफ से यह बयान तब आया है जब सोशल मीडिया में कई पाकिस्तानी छात्रों का वीडियो संदेश वायरल हो रहा है जिसमें वह भारत सरकार की तरफ से अपने छात्रों को बचाने की कोशिशों को तारीफ कर रहे हैं जबकि अपनी सरकार को भरा-बुरा कह रहे हैं।

विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस बारे में भारत के मानवीय दृष्टिकोण को बताते हुए यह भी साफ किया कि अभी तक पाकिस्तान की तरफ से इस तरह का कोई आग्रह नहीं मिला है। भारत ने यह भी कहा है कि वह भारी समस्या से गुजर रहे चीन को भी हर मदद करने को तैयार है। रवीश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों भारत ने वुहान से अपने 647 नागरिकों को और मालदीव के सात नागरिकों को दो विमानों से सुरक्षित निकाला है। भारत ने वुहान और इसके आसपास रहने वाले अपने सभी नागरिकों को वापस लाने के लिए संपर्क किया था, लेकिन हम उन्हीं नागरिकों को वापस ला सकते हैं जो इसके लिए तैयार हों।

तकरीबन 10 लोग ऐसे निकले जो आना चाहते थे, लेकिन स्वास्थ्य की वजह से उन्हें नहीं लाया जा सका। को/रोना वा/यरस की स्क्रीनिंग करते हुए इन्हें संदेहास्पद पाया गया और भारत-चीन के स्वास्थ्य नियमों के मुताबिक उन्हें वहीं ठहरना पड़ा। अब भारत सरकार ने अपने नागरिकों को आगाह किया है कि वे चीन की यात्र न करें और जो लोग अभी चीन की यात्र पर हैं, वापस आने पर उनकी गहन निगरानी की जाएगी। चीन के नागरिकों को दी जाने वाली ई-वीजा की सुविधा फिलहाल समाप्त कर दी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय ने बताया है कि वुहान से दो विमानों के जरिये लाया गया कोई भी भारतीय नागरिक को/रोना वा/यरस से पीड़ित नहीं मिला है। उन सभी के टेस्ट निगेटिव आए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *