अंजना ओम कश्यप को छोड़कर इंडिया गठबंधन ने इन 14 पत्रकारों का किया बायकॉट, लिस्ट जारी
इंडिया गठबंधन कोऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है. इसमें कहा गया है कि इंडिया गठबंधन के तमाम राजनीतिक दल के नेताओं ने सर्वसम्मति से फैसला किया है की टीवी चैनल जगत के 14 बड़े-बड़े पत्रकार और एंकर का बायकाट करने का फैसला लिया गया है. आसान भाषा में कहा जाए तो इन 14 पत्रकारों के टीवी प्रोग्राम में इंडिया गठबंधन के विभिन्न राजनीतिक दल अपने नेता और प्रवक्ता को नहीं भेजेंगे.

इंडिया गठबंधन द्वारा जो लिस्ट जारी किया गया है उसमें सुधीर चौधरी, दीपक चौरसिया, चित्रा त्रिपाठी, अमन चोपड़ा, अमित देवगन, अशोक श्रीवास्तव, सुशांत सिंह, नाविका कुमार, अर्णब गोस्वामी सहित तमाम बड़े टीवी जगत के पत्रकारों का नाम शामिल है.
सबसे आश्चर्यजनक वाली बात यह है कि इस बॉयकॉट सूची में अंजना ओम कश्यप का नाम गायब है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक दिन पहले ही कहा था कि हम लोग इस बात को लेकर लिस्ट तैयार कर रहे हैं कि कौन-कौन से पत्रकार अपने टीवी प्रोग्राम में धार्मिक भावना फैलाने का काम करते हैं.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं