70 साल में पहली बार विश्वकप में पाकिस्तान से हारा भारत, शाहीन-बाबर-रिजवान टीम इंडिया पर भारी

दुबई। टी-20 विश्वकप में रविवार को भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। पहले ही मैच में पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट से दुखदाई हार दी। विश्वकप इतिहास में यह पहला मौका है जब पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। 152 के लक्ष्य का पीछा कर रही पाक बल्लेबाजों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने मैच को एकतरफा बना दिया। दोनों ने 13 गेंद शेष रहते टीम को मैच जिता दिया।

लगातार जीत के असाधारण रिकॉर्ड के साथ उत्साह से उतरी टीम इंडिया को पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व कप में पहली हार का स्वाद चखा दिया। रविवार को कट्टर प्रतिद्वंद्वी के हाथों दस विकेट की शर्मनाक पराजय के साथ भारत के टी-20 विश्व कप अभियान का आगाज हुआ।

शाहीन आफरीदी के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद से भारतीय टीम इक्का-दुक्का मौकों पर ही मुकाबले में दिखी। शाहीन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद रिजवान (नाबाद 79) और कप्तान बाबर आजम (नाबाद 68) की नाबाद पारी भारत पर भारी पड़ी।

विशाल अंतर से हराया : भारत ने सुपर 12 के ग्रुप-2 मैच में रविवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक (57) और ऋषभ पंत की 39 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन बनाए।

रिकॉर्ड साझेदारी : पाक ने पहले विकेट के लिए विश्व कप की सबसे बड़ी और किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी की। टी-20 विश्व कप के छह मुकाबलों में भारत की पाक के खिलाफ यह पहली हार है। साथ ही, विश्व कप में दस विकेट से यह भारत की पहली हार रही। दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (शून्य) और केएल राहुल (तीन) के विकेट आफरीदी ने लिए। राहुल की गिल्लियां अपने दूसरे ओवर में उन्होंने बिखेरीं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

तेज प्रताप को मनाने पहुंचे लालू-राबड़ी, तेज प्रताप ने लालू यादव के पैर धुलकर पोंछे….VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *