IMA : बिहार में जल्द से जल्द लगे लाकडाउन, नीतीशजी फैसला लीजिए, नहीं तो सब बर्बाद हो जाएगा

बिहार में Coronavirus संक्रमण की दूसरी लहर में लगातार खराब होते हालात के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बिहार में Lockdown की सिफारिश की है. आईएमए के प्रेसिडेंट इलेक्टेड डॉ सहजानंद सिंह ने कहा है कि ‘बिहार में अविलंब लॉकडाउन की जरुरत है. सरकार लॉकडाउन नहीं लगा सकती है तो कम से कम कर्फयू लगाए. बिहार मे कोरोना का ग्राफ जिस तरह बढ़ रहा है, हालात चिंताजनक हैं.’ कोरोना संक्रमण पर लापरवाही बरतना अब लोगों को भारी पर रहा है. हॉस्पीटल में बेड फुल हो चुके हैं, मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. ऐसे में आईएमए ने सरकार से लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की है.

आईएमए के प्रेसिडेंट इलेक्टेड डॉ सहजानंद सिंह ने कहा है कि ‘सरकार अविलंब लॉकडाउन पर विचार करे. अगर लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता है तो कर्फयू लगाया जाए. लोग अभी भी समूह में देखे जा रहे हैं, सरकारी प्राईवेट हॉस्पीटल में बेड फुल हो चुके हैं. यहां तक की ऑक्सीजन की भी किल्लत हो रही है. एंटी कोरोना मेडिसिन भी मार्केट में उपलब्ध नहीं हैं. जिस रफ्तार से संक्रमण बढ. रहा वो चिंताजनक है.’

डॉ सहजानंद सिंह ने मरीजों से अपील की है कि वो अपने घरों में ही अपना ईलाज कराए तो बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि हॉस्पीटल में जगह की तालाश में मरीजों की परेशानी और बढ़ रही. इस बार कोरोना के लक्षण भी बदल चुके हैं. सर दर्द, उल्टी, पेट खराब इसके आम लक्षण में नजर आ रहें है. सहजानंद सिंह ने लोगों से अपील है कि वो ठंढा खाने से परहेज करें. गर्म खाना इसमें फायदेमंद होता है. सही ईलाज हुआ तो मरीज तीन दिनों में खुद ठीक भी हो सकता है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *