भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट, जॉन्टी रोड्स ने बढ़ाया हौसला

पटना : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी सुरेश रैन इन दिनों बेड रेस्ट पर हैं। शुक्रवार को सुरेश रैना की घुटने की सर्जरी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक 4-6 हफ्ते रिहैब की जरूरत होगी। इस दौरान सुरेश रैना 20 घरेलू सत्र के शुरुआती दौरे में भाग नहीं ले सकेंगे। इस महीने के आखिरी में दिलीप ट्रॉफी शुरू हो रहा है। जो बेंगलुरु में 17 अगस्त से खेला जाएगा। रैना का नाम तीनों ही टीमों- इंडिया ब्लू, इंडिया ग्रीन और इंडिया रेड में नहीं है। इस ट्रॉफी के बाद 24 सितंबर से विजय हजारे ट्रॉफी शुरू होगी। रैना उत्तरप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वे इस 50 ओवर की प्रतियोगिता के बाद में वापसी कर सकते हैं। इस ट्रॉफी के बाद सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट होगा। बीसीसीआई ने इस बारे में आधिकारिक बयान दिया है कि रैना के घुटने की सर्जरी सफल रही है। बता दें कि वह पिछले कुछ हफ्तों से घुटने की तकलीफ से परेशान थे। इस सर्जरी से पहले सुरेश रैना भारत की ओर से पिछले साल जुलाई में मैच खेले थे। यह इंग्लैंड में हुई सीमित ओवरों की सीरीज थी।

रैना को जॉन्टी रोड्स ने दिए सुझाव : सुरेश रैना की सर्जरी की खबर मिलने के बाद साउद अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स ने उन्हें कुछ सुझाव दिए हैं। जॉन्टी रोड्स ने कहा- आप अपने कॅरियर के लिए अविश्वनीय काम को लेकर कई लोगों की प्रेरणा रहे हैं। अब आप अपने शरीर पर ध्यान दीजिए मेरे दोस्त मैं तुमको जानता हूं, तुम कल से ही ट्रेनिंग करने के लिए उतावले होगे। जॉन्टी रोड्स के इस संदेश के बाद सुरेश रैना का हौसला जरूरत बढ़ा होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *