Post Office में नौकरी के लिए 10वीं और 12वीं पास करें आवेदन, नहीं होगी कोई परीक्षा

सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय डाक विभाग में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है। भारतीय डाक के हरियाणा सर्कल ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत मेल गार्ड, असिस्टेंट पोस्टल जैसे पदों के लिए भर्ती निकाली है।

एमटीएस के 28 पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार पोस्टल असिस्टेंट के 28 जबकि पोस्टमैन मेल-गार्ड के 18 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एमटीएस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 के बीच, जबकि अन्य पदों के लिए आवेदक की आयु 18 से 27 के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन 10वीं और 12वीं में प्राप्त अंक के आधार पर मेधा सूची तैयार कर किया जाएगा।

पोस्टल असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों को 25,500 से शुरुआत, जबकि पोस्ट गार्ड के लिए 21,700 तक हर माह वेतन दिया जाएगा। इंटरेस्टेड कैंडीडेट्स भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे जुड़ी अन्य जानकारी इसी वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *