अच्छी खबर! राज्यरानी एक्सप्रेस फिर चार घंटे में राजधानी पटना का कराएगी सफर

Patna: सहरसा से पटना जाने वाली राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20 मार्च से एक बार फिर चार घंटे में ही राजधानी पटना का सफर कराएगी. कराएगी. 20 मार्च से यह ट्रेन सुबह 6.15 की बजाए 7.15 बजे सहरसा से खुलेगी लेकिन दिन के 11.30 की बजाय 15 मिनट पहले 11. 15 बजे ही पटना पहुंच जाएगी.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सहरसा से 20 मार्च से राज्यरानी एक्सप्रेस सुबह 6.15 की बजाय 7.15 बजे खुलेगी. ट्रेन दिन के 11.30 बजे की बजाय 11.15 बजे ही पटना पहुंच जाएगी. यह ट्रेन सहरसा से एक घंटा बाद में चलकर 15 मिनट पहले पहुंचेगी और यात्रियों को सफर के दौरान एक घंटा 15 मिनट समय की बचत होगी. वहीं पटना से राज्यरानी एक्सप्रेस दिन के 12.30 बजे खुलकर शाम 5.15 बजे की बजाय 4.30 बजे शाम सहरसा पहुंच जाएगी.

पटना से सहरसा आने में 45 मिनट समय की बचत होगी. पटना से बेगूसराय दोपहर 2.55, खगड़िया 3.28, मानसी 3.40 और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन 4.08 बजे पहुंचेगी. बता दें कि राज्यरानी एक्सप्रेस अभी सवा पांच घंटे में पटना का सफर तय करती है. पहले जब यह ट्रेन सुबह सात बजे खुलती थी तब मात्र चार घंटे में पटना पहुंच जाती थी. ट्रेन के अधिक समय लेने की बात को लोग कई बार रेल अधिकारियों के संज्ञान में ला चुके थे.

सहरसा से मानसी के बीच समस्तीपुर जाने वाली मेमू ट्रेन का समय 20 मार्च से बदल जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की मांग पर सहरसा-समस्तीपुर मेमू ट्रेन(63343) 20 मार्च से 20 मिनट बाद सुबह 7.35 बजे खुलेगी. परमिनिया हॉल्ट सुबह 7.42, सोनवर्षा कचहरी 7.49, बाबा रघुनी 7.56, सिमरी बख्तियारपुर 8.03, कोपरिया 8.16, फनगो 8.28, धमारा घाट 8.34 और बदला घाट 8.42 पहुंचेगी. मानसी से समस्तीपुर स्टेशन के बीच मेमू ट्रेन का समय पूर्व की तरह रहेगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *