करीब दो करोड के स्वर्ण आभूषण से होगा खजराना गणेश का शृंगार

Ganesh Utsav Indore । शहर के प्राचीन खजराना गणेश मंदिर में 10 दिनी गणेशोत्सव 10 सितंबर से मनाया जाएगा। इस मौके पर भगवान गणेश के साथ रिद्धि-सिद्धि और शुभ लाभ का भी स्वर्ण शृंगार होगा। करीब चार किलो सोने से बने करीब दो करोड के स्वर्ण आभूषण पहनाएं जाएंगे। इसमें स्वर्ण मुकुट, स्वर्ण चंद्रिका, छत्र आदि शामिल है। प्रतिदिन स्थानीय कलाकारों की भजन संध्या होगी लेकिन इसमें भक्तों को रुकने नहीं दिया जाएगा।

गौरतलब है कि खजराना गणेश मंदिर में रोजाना ही दर्शन के लिए भीड़ रहती है। गणेश उत्सव के दौरान तो यहां दर्शनार्थियों की भीड़ ज्यादा बढ़ जाती है। दर्शन की व्यवस्था भी चलित रहेगी। पहले दिन 51 हजार मोदक का भोग लगेगा। इसके बाद अलग-अलग अनाज बने लड्डुओं का भोग प्रतिदिन लगेगा। यह निर्णय उत्सव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मंदिर के सभाकक्ष में हुई बैठक में लिया गया।

उत्सव के लिए मंदिर पर आकर्षक पुष्प व विद्युत सज्जा की जाएगी। उत्सव के पहले दिन गणेश चतुर्थी पर सुबह 10.30 बजे कलेक्टर मनीष सिंह ध्वज पूजन करेंगे। बैठक में कलेक्टर, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, पुजारी मोहन भट्ट, अशोक भट्ट, अरविंद बागड़ी सहित पुलिस, प्रशासन और मंदिर के व्यवस्थापक समिति के सदस्य मौजूद थे।

बैठक में निर्णय लिया गया गणेशोत्सव उत्साह के साथ मनाए लेकिन लापरवाही नहीं बरती जाए। मास्क बिना किसी भी भक्त को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोई भक्त बिना मास्क के आता है तो उसे मास्क उपलब्ध कराया जाए। सभी भक्तों से शारीरिक दूरी के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाए। पार्किंग के लिए पार्किंग मंदिर परिसर स्थित पार्किंग का ही उपयोग किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *