अभी-अभी : कश्मीर में इंटरनेट बंद, उमर को नजरबंद होने का डर, महबूबा बोलीं- कल जाने क्या होगा

सरकार कश्मीर से 35 ए हटाने की तैयारी कर रही है। फिलहाल समूची वैली में कर्फ्यू की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, इंटरनेट बन्द हैं मोबाइल पर कॉल सर्विसेज भी ठप्प होने वाली हैं। अधिकारियों को सैटेलाइट फोन मुहैया करा दिए गए हैं।आपको केवल इतना करना है कि हर वक्त याद रखें कश्मीर हिंदुस्तान में है और कश्मीरी हमारे अपने।

कश्मीर में राजनीतिक हलचल के बीच मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इसे लेकर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है. उमर अब्दुल्ला ने तो नजरबंद होने का दावा तक किया. इससे पहले श्रीनगर में पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला घर पर सर्वदलीय बैठक हुई, जिसके बाद उन्होंने प्रेस को संबोधित किया. अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम से कश्मीर के लोग खौफ में हैं. अब से पहले कभी भी अमरनाथ यात्रा को रद्द नहीं किया गया. यह कश्मीर के लिए सबसे बुरा वक्त है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान से अपील करते हुए कहा कि दोनों देश कोई ऐसा कदम न उठाएं, जिससे तनाव बढ़े.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *