आजकल के टाइम में हर किसी को iPhone लेने का मन रहता है। ये काफी अच्छे स्मार्टफोन रहते है जिसमे ग्राहकों को काफी दमदार कैमरा क्वालिटी और अच्छी परफॉरमेंस मिलती है इसीलिए भी ग्राहक इन्हे लेंन चाहते है। फ़िलहाल इस फ़ोन पर काफी अच्छी डील आयी है जिसका फायदा उठाकर आप इसे काफी कम कीमतों में अपना बना सकते है। हमने इस फ़ोन की पूरी जानकारी और कीमतों की बात की हुई है।
iPhone 14 चिपसेट
iPhone 14 में A16 बायोनिक चिप दी गई है जो दुनिया की सबसे तेज मोबाइल चिप में से एक है। यह चिप गेमिंग और हैवी टास्क के लिए परफेक्ट है। 5G सपोर्ट की वजह से इंटरनेट स्पीड भी बहुत तेज मिलती है। IOS 16 सॉफ्टवेयर के साथ यह फोन बिल्कुल स्मूथ चलता है। मल्टीटास्किंग करने में भी कोई प्रॉब्लम नहीं आती और ऐप्स बहुत तेजी से ओपन होते हैं। सिक्योरिटी के लिए फेस आईडी दी गई है जो बहुत फास्ट और सेफ है।
यह भी पढ़े – हाथो हाथ बिक गया देशी कंपनी का Ai+ Nova 5G स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 7 हजार रूपए
iPhone 14 डिस्प्ले और बैटरी लाइफ
iPhone 14 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें हमे 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले कलर एक्यूरेसी और ब्राइटनेस में बहुत अच्छा है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है इसमें आउटडोर विजिबिलिटी भी बहुत अच्छी है और सनलाइट में भी कंटेंट अच्छे से दिखता है। वही iPhone 14 की बैटरी लाइफ पिछले मॉडल्स से बेहतर है। नॉर्मल यूज में यह फोन पूरा दिन चल जाता है। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जिससे 30 मिनट में 50 परसेंट तक चार्ज हो जाता है। अच्छी बात ये है की इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है जो काफी काम की फीचर है।
iPhone 14 की कीमतें
iPhone 14 स्मार्टफोन पर फ़िलहाल आपको Flipkart पर सिर्फ 49,999 रूपए मिल जाएगा। हलाकि इसकी लांच प्राइस 79,990 रूपए थी लेकिन अब इसकी कीमतें काफी कम की गयी है और अब यह आपको सिर्फ 49,999 में मिल जाएगा। इस पर आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 2,250 रूपए का इंस्टेंट डिसकॉऊंट भी ले सकते है। ये आईफोन पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
यह भी पढ़े – फोटोग्राफी करने वालो के लिए वरदान हैं Vivo X200 FE 5G गजब कैमरा सेटअप के साथ इतनी है कीमत