IPL में चला बिहार के पृथ्वी का बल्ला, 41 गेंद में बनाया 82 रन, 11 चौक्के और तीन छक्कों की बरसात

दिल्ली ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया। केकेआर ने 6 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 16.3 ओवर में 156/3 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज कर ली। दिल्ली के पृथ्वी शॉ ने पारी के पहले ही ओवर में शिवम मावी की सभी गेंद पर चौके जड़े। टी20 क्रिकेट में पहली बार पारी के पहली ओवर में सभी गेंद पर चौके लगे। वे आईपीएल में रहाणे के बाद ओवर की सभी गेंद पर चौका लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। पहले ओवर में कुल 25 रन बने। यह लीग का सबसे महंगा पहला ओवर भी है। पृथ्वी ने 18 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। यह इस सीजन का सबसे तेज और दिल्ली के लिए ओवरऑल दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।

रन चेज में डिकॉक (70*) ने एक छोर संभाले रखा
मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया। आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की लगातार 7वीं जीत है। राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट पर 171 रन बनाए। इससे पहले दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 171 रन ही बनाए थे। बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर राजस्थान की टीम अंतिम चार ओवर में 31 रन ही बना सकी। जवाब में मुंबई ने अच्छी शुरुआत करते हुए पावरप्ले में 49 रन बनाए।

इस मैच से पहले खेली चार पारियों में 47 रन बनाने वाले डिकॉक ने तेज शुरुआत की और एक छोर संभाले रखा। मुंबई ने 9 गेंद बाकी रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया। क्रुणाल पंड्या ने 26 गेंदों पर 39 रन बनाए। डिकॉक ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली। इस बीच राजस्थान की टीम ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 7.5 करोड़ और दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ रुपए दान किए। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने भी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपए दिए।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *