लाकडाउन में बिहार के जिस IPS ने की सबसे अधिक गरीबों की मदद उसे हुआ कोरोना, SP सर के लिए दुआ कीजिए

आईपीएस समेत 394 मिले कोरोना संक्रमित, कुल मरीज बढ़कर 9618 : बिहार में भोजपुर जिले के भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी सहित 34 जिलों में 394 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सोमवार को पहचान की गई। वहीं, एक संक्रमित की इलाज के दौरान मौ/त हो गयी। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9618 हो गई, जबकि मृ।तकों का आंकड़ा 63 पहुंच गया। वहीं, राज्य में अब तक 7374 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर सोमवार को 77 फीसदी रही।

पिछले 24 घंटे में 394 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक मरीज की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण से जुड़ी हुई इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार में एक आईपीएस अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो शाहाबाद के इलाके में एक जिले के SP बताये जा रहे हैं। बिहार पुलिस महकमे के एक बड़े अफसर एसपी के कोरोना संक्रमित होने की बात कही है। फिलहाल संक्रमित पुलिस अधीक्षक की इलाज कराई जा रही है। माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के टच में आने से एसपी भी संक्रमित हुए हैं।

जिले के एक बड़े प्रशानिक अफसर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि सोमवार को पुलिस अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए आइसोलेट कर दिया गया है। उनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। कुछ लोगों के सैंपल जांच के लिए पटना भेजे जायेंगे।

सूत्रों के मुताबिक जो एसपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि वह बीते दिन पटना भी आये हुए थे। एक पत्रकार के श्रंद्धाजलि समारोह में उन्होंने हिस्सा भी लिया था। इस दौरान वह उन्होंने पटना के कई छोटे-बड़े पत्रकारों से मुलाकात भी की थी। एक करीबी सूत्र ने यह भी बताया कि एसपी सोमवार को फिर से पटना वाले थे। पटना में आयोजित एक शादी समारोह में शरीक होने वाले थे। परंतु सैंपल देने के बाद उन्होंने खुद को पहले से क्वारंटाइन कर लिया था। लिहाजा वह पटना शादी समारोह में शामिल न हो सके।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में 394 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, जो कि अब तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके पूर्व 27 जून को 301 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी। सबसे अधिक पटना में संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं, अरवल में 1, औरंगाबाद में 9, बांका में 2,बेगूसराय में 18, भागलपुर में 6, दरभंगा में 19, पूर्वी चंपारण में 33, गया में 3, गोपालगंज में 6, जहानाबाद में 3, कैमूर में 19, किशनगंज में 1, मधेपुरा में 9, मुंगेर में 6, मुजफ्फरपुर में 18, नालन्दा में 9, नवादा में 28, पूर्णिया में 5, सहरसा में 11, समस्तीपुर में 19, सारण में 4, शेखपुरा में 2, शिवहर में 10, सीवान में 6, सुपौल में 1 पश्चिमी चंपारण में 25 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

पिछले 24 घंटे में 274 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। अब तक कुल 7374 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में अभी कोरोना के 2069 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 6827 सैम्पलों की जांच की गई। राज्य में अबतक 2 लाख 12 हजार 659 सैम्पलों की जांच की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *