IPS अधिकारी ऋषभ झा को सलाम, 10 मिनट में कोरोना मरीज को खून देने पहुंचे हॉस्पिटल

हैलो हैलो आप चतरा एसपी ऋषभ कुमार झा बोल रहे हैं,हां बोल रहा हु,मो. तस्लीम ने कहा की सर मेरे दोनों बच्चे बीमार हैं और उन्हें खून की जरूरत हैं,कोई रक्तदाता नहीं मिल रहा।यह सुन SP दस मिनट में ब्लड बैंक पहुंचे और खुद ही रक्तदान किया। जवानों ने भी ब्लड डोनेट किया।

चतरा एसपी ऋषभ कुमार झा ने पेश की मिसाल. एसपी ने रक्तदान कर एक मजदूर के दो बच्चों की जान बचाई. हुआ यूं कि सिमरिया के रहने वाले मो. तस्लीम अंसारी सुबह से परेशान थे. थैलेसीमिया से पीड़ित उनके दोनों बच्चों को बी पाॅजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी, लेकिन उन्हें कोई डोनर नहीं मिल रहा था. इसी दौरान मो.

तस्लीम ने सीधे एसपी ऋषभ कुमार झा को फोन लगाया और कहा कि उनके दोनों बच्चे थैलेसीमिया से पीड़ित हैं. दोनों बच्चों की जान बचाने के लिए ब्लड चढ़ाना आवश्यक है. यदि दो जवानों को रक्तदान करने के लिए बोल दिया जाता, तो बड़ी कृपा होती.एसपी ब्लड बैंक पहुंचे और खुद ही रक्तदान कियामो. तस्लीम ने रेडक्राॅस सोसायटी के कोषाध्यक्ष स्नेह राज की मदद से कई डोनर को संपर्क किया. लेकिन कोई सहायता नहीं मिली.

मो. तस्लीम ने एसपी ऋषभ कुमार झा को फोन लगाया और कहा कि उनके दोनों बच्चे थैलेसीमिया से पीड़ित हैं. दोनों बच्चों की जान बचाने के लिए ब्लड चढ़ाना आवश्यक है. मो. तस्लीम की बात सुनकर एसपी ऋषभ कुमार झा ने कहा, उनका ब्लड भी बी पॉजिटिव है और वे 10 मिनट के अंदर ब्लड बैंक में पहुंचकर खुद रक्तदान करेंगे. फिर 10 मिनट के अंदर ब्लड बैंक पहुंचे और खुद रक्तदान

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *