मधुबनी के संदीप झा बने IPS से IAS, यूपीएससी परीक्षा में किया कमाल, मिला ऑल इंडिया रैंक 24

मधेपुर प्रखंड के तरडीहा गांव के संदीप कुमार झा ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 24वीं रैंक लाकर मधेपुर सहित मधुबनी जिले का मान बढ़ाया है। संदीप का यह तीसरा प्रयास था। अभी संदीप हैदराबाद स्थित नेशनल पुलिस एकेडमी में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रहे हैं। पहले प्रयास में वे इंटरव्यू तक पहुंचे थे। दूसरे प्रयास में 186वां स्थान लाकर आईपीएस के लिए चयनित हुये थे। उनके पिता सुमन कुमार झा ठेकेदारी करते हैं, जबकि माता सुनयना देवी गृहिणी हैं।

संदीप की पांचवीं तक की पढ़ाई गांव तरडीहा में हुई। नवोदय विद्यालय मधुबनी से 2012 में उन्होंने 10सीजीपीए से दसवीं पास किया। संदीप झा ने बताया कि उन्हें गणित से गहरा लगाव था इसलिए आईआईटी में पास होने के बाद आईआईटी खड़गपुर से मैथमेटिक्स एंड कम्प्यूटिंग में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बीएससी एण्ड एमएससी करीब आठ सीजीपीए से 2019 में पास किया। सिविल सेवा परीक्षा में उनका वैकल्पिक विषय भी गणित था। संदीप के बड़े भाई सुधाकर झा एलएंडटी कंपनी में बंगलोर में इंजीनियर हैं। जबकि उनकी भाभी पल्लवी झा भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

संदीप झा कहते हैं कि उनका लक्ष्य आईएएस था इसलिए उन्होंने आईपीएस में चयनित होने के बाद ट्रेनिंग करते हुये और मेहनत कर फिर यूपीएससी की परीक्षा दी। किस्मत ने साथ दिया तथा आईएएस के लिए चयनित हुए। वे अपनी सफलता का श्रेय पिता सुमन कुमार झा, मां सुनयना देवी, भाई सुधाकर झा, भाभी पल्लवी झा, दादी पार्वती देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों की प्रेरणा व ईश्वर के आशीर्वाद को देते हैं। उनकी सफलता पर गांव में परिवार का माहौल है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *