बेंगलुरु में फंसे बिहार के लोगों की मदद कर रहे IPS सीमांत सिंह, 40 हजार लोगों की कर चुके हैं सहायता

कर्नाटक स्टेट पुलिस के आईजीपी (एडमिनिस्ट्रेशन) के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी सीमांत सिंह बेंगलुरु में रहने वाले बिहार, यूपी और झारखंड के लोगों को भोजन, बच्चों को दूध और बीमार को दवा उपलब्ध करवा रहे हैं। बांका के मूल निवासी सीमांत सिंह कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वे 25 वर्षों से कर्नाटक में ही रह रहे हैं।

हर दिन अाते हैं 600 फाेन : सीमांत सिंह कहते हैं-उनके सरकारी और प्राइवेट नंबर को लोग हेल्पलाइन नंबर समझने लगे हैं। रोज करीब 600 कॉल आते हैं। उनकी परेशानी सुनकर सहायता करते हैं। 25 मार्च से अबतक 40 हजार से अधिक लोगों की सहायता कर चुके हैं। 10 किलो चावल, 4 किलो आटा, 3 किलो दाल, मसाला, तेल, नमक, सब्जी, चीनी, चायपत्ती, सूखा दूध का पैकेट सहित मास्क व सेनेटाइजर देते हैं

येदियुरप्पा और हरिवंश ने भी की सराहना : एक सिस्टम के तहत लोगों की सहायता की जा रही है। लोग समाजसेवी पवन कुमार कनोई के मोबाइल नंबर 8580367791 व कविलाश बैठा के नंबर 7903600524 पर फोन कर अपनी समस्या बताते हैं। उनके लोकेशन के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस से संपर्क किया जाता है। स्थानीय थाने की पुलिस संबंधित व्यक्ति की समस्या जानकर राहत सामग्री के साथ पीड़ित परिवार की सहायता करती है। उनके इस काम की कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के साथ ही राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने तारीफ की है।

उनके द्वारा तैयार कराये गये राशन के एक किट में 15 से 20 दिन का राशन रहता है. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु व आसपास क्षेत्रों से लगभग 50-60 परिवार बिहार व झारखंड और यूपी व बंगाल को जोड़ दिया जाये, तो लगभग एक लाख परिवार यहां बतौर प्रवासी मजदूर रहते हैं. उन्होंने बताया कि नंबर फैलने के बाद प्रतिदिन चार सौ से अधिक फोन आने लगे. इसलिए इस मुहिम में आइटी के साथ ग्रुप बनाया गया. अधिक जरूरी होने पर घर जाने के लिए पास बनवाने की मदद भी की गयी है. अब तो बिहार से भी लोग फोन कर राशन या अन्य कोई मदद मांग रहे हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *