अभी-अभी: बिहार पुलिस के ‘हीरो’ विनय तिवारी को BMC ने क्वारनटीन से छोड़ा

डेस्क: सुशांत मामले में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मुंबई से आ रही है। बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) ने शुक्रवार को बिहार के आईपीएस विनय तिवारी का क्वारंटीन खत्म कर दिया है। बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करने के लिए बिहार से मुंबई पहुंचे थे।

मालूम हो, बीएमसी के अधिकारियों ने उन्हें मुंबई आने पर जबरन क्वारनटीन कर दिया था। बीएमसी के इस कदम की काफी आलोचना हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी सुनवाई के दौरान कहा था कि इससे गलत संदेश गया है। बिहार के डीजीपी ने भी इसपर नाराजगी जताई थी। गुरुवार को मुंबई आई पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम बिहार लौट गई है।

बता दें कि पटना आईजी के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने बीएमसी को पत्र लिखा था। पत्र में लिखा गया है कि मामला सीबीआई के पास चला गया है इसलिए विनय तिवारी को अब क्वारंटाइन मुक्त कर देना चाहिए। अगर इसके बाद भी एसपी को बीएमसी नहीं छोड़ेगी तो पुलिस मुख्यालय कानूनी सहारा लेगी।

डीजीपी ने कहा था, ‘आज तक हम देख रहे हैं, शुक्रवार को महाधिवक्ता (AG) की राय लेंगे और इसके बाद, बिहार पुलिस अपने अधिकारी को छुड़ाने के लिए कोर्ट भी जा सकती है.’ उन्होंने कहा कि, हमारे अधिकारी विनय तिवारी मुंबई पुलिस को सूचना देकर गए थे. पत्र लिखा था, जिसमें आईपीएस मेस में रहने के लिए जगह मांगी थी।

सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच मुजफ्फरपुर की गगनदीप सिंह ‘गंभीर’ करेंगी। वर्ष 2004 के गुजरात कैडर की आईपीएस गगनदीप इसके पहले भी कई गंभीर मामलों की जांच कर चुकी हैं। गगनदीप फिलहाल सीबीआई में डीआईजी के पद पर तैनात हैं।

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करने में बिहार पुलिस का साथ नहीं दे रही थी। वहीं बिहार सरकार इस केस की सीबीआई जांच करवाने के लिए केंद्र से सिफारिश कर चुकी है, अब सीबीआई जांच करेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *