रेलवे का बड़ा फैसला, 1500 ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द, लिस्ट में देखें- ट्रेन नंबर और रूट्स

PATNA-ठंड़ के मौसम में भारतीय रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को कैसिंल किया जा रहा है। भारतीय रेलवे ने कैसिंल ट्रेनों की लिस्‍ट जारी की है, जिसमें 1500 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें 441 ट्रेने ऑपरेशनल कार्य की वजह से 29 जनवरी को कैसिंल की गई हैं। जबकि 1,006 ट्रेनें खराब मौसम की वहज से 30 जनवरी को रद्द की गई है। वहीं 24 ट्रेनों के स्‍टेशनों को शनिवार को बदल दिया गया है और 18 को कल यानी रविवार को बदला गया है। इसके अलावा शनिवार को 25 ट्रेनों के डिस्‍टेंस को कम किया गया है, जबकि 20 ट्रेनों को रविवार को डिस्‍टेंस को कम किया गया है।

रद्द हुई ट्रेनों की बात करें तो आलमशाद, गुजरात से दिल्‍ली को आने वाली किसान स्‍पेशल ट्रेन, सतरा से कोल्‍हापुर के बीच चलने वाली ट्रेन को कैसिंल किया गया है। इसके अलावा हावड़ा जक्‍शन से ब्रद्धमनम के बीच चलने वाली ट्रेन और अन्‍य ट्रेनों को रद्द किया गया है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है इसमें से अधिकत्‍तर बिहार, गुजरात, नई दिल्‍ली, यूपी, तेलंगाना, तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश, मध्‍य प्रदेश व झारखंड की ट्रेनें शामिल हैं।

रेलवे ने किया ट्वीट
रेलवे के अनुसार इनमें से एक हजार से अधिक ट्रेनों को खराब मौसम के कारण कैसिंल किया गया है। रेलवे ने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिसमें ट्रेन वर्फ ढकी है और पटरियां दिखाई नहीं दे रही हैं। जिसे देखने से ऐसा लगता है कि अगर कोई गड़बड़ी होती है तो अनहोनी का खतरा भी हो सकता है।

3500 ट्रेन कैसिंल
एक आरटीआई रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेलवे पिछले नौ महीनों के दौरान 3500 ट्रेनों को रद्द कर चुकी है। इन ट्रनों के कैसिंल करने का अलग अलग कारण बताया गया है।

कैसे चेक करें लिस्‍ट
अगर आप भी जांचना चाहते हैं कि इस लिस्‍ट में कहीं आपकी गाड़ी तो नहीं है, जिससे कि आप सफर करना चाहते हैं तो आपको भारतीय रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाना होगा। सबसे पहले आपको यात्रा की डेट तय करना होगा। इसके बाद ट्रेन नंबर, व स्‍टेशन के बीच की यात्रा की जानकारी देनी होगी। पूरी जानकारी भरने के बाद आप ‘ट्रेन एक्‍सप्रेलनेशन इन्‍फो’ पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद ट्रेन की कैसिंल लिस्‍ट और पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *