डेब्यू में पचासा मार ईशान किशन ने बल्ला नहीं उठाया तो विराट चिल्लाए- “चारों तरफ घुमा बल्ला”

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज चल रही है. पहले मैच में हारने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में जोरदार वापसी की और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. मैच के हीरो रहे डेब्यू करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन. ईशान ने 32 गेंद पर 56 रन ठोके, टीम को रनचेज में सॉलिड बेस दिया और मैन ऑफ द मैच भी बने.

मैच के बाद युजवेंद्र चहल से बात करते हुए ईशान किशन ने अपनी पारी का एक दिलचस्प किस्सा भी बताया. चहल ने सवाल किया –“मैच के दौरान देखने में आया कि फिफ्टी होने के बाद आपने 2-3 सेकंड बैट नहीं उठाया था. तो क्या नर्वस हो गए थे या कोई और बात?”

इस पर ईशान किशन ने जवाब दिया –“नहीं, मैं नर्वस नहीं हुआ था. सच बताऊं तो मैं श्योर नहीं था कि मेरी फिफ्टी हो गई है. जब विराट भाई ने बोला- टॉप इनिंग, तब मुझे समझ आया. मैं उतना फिफ्टी के बाद बैट-वैट दिखाता नहीं हूं. एकाध बार ही दिखा देता हूं. लेकिन तभी विराट भाई की पीछे से आवाज आई- ओए, चारों ओर घूमके बैट दिखा, सबको बैट दिखा, पहला मैच है तेरा, बहुत अच्छे. तब जाकर मैंने फिर सबको बैट दिखाया.”

ईशान किशन ने मैच में तूफानी पारी खेलते हुए 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. उन्होंने 32 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली. ईशान की इस पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे. इसके साथ ही वह अपनी डेब्यू पारी में चार छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए. इसके साथ ही वे डेब्यू में भारत के लिए पचासा जड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर भी बन गए. उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ अजिंक्य रहाणे कर पाए थे. उन्होंने 2011 में इंग्लैंड के ही खिलाफ अपने डेब्यू टी20 मैच में 61 रन की पारी खेली थी.

हालांकि पहले T20 इंटरनेशनल में हाफ सेंचुरी मारने वाले भारतीयों की बात करें, तो रहाणे और ईशान के साथ इस लिस्ट में रॉबिन उथप्पा और रोहित शर्मा भी हैं. दोनों ने साल 2007 में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा किया था. ये भले टी20 में इनकी पहली पारी थी, लेकिन दोनों के ये दूसरे T20I मैच थे. इन्हें अपने पहले मैच में बैटिंग नहीं मिली थी.

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *