एलआईसी में मात्र 10 लाख रुपए जमा करके जिंदगी भर लीजिए 22 हजार रुपए की मासिक पेंशन

अगर आप सही समय पर सही जगह निवेश करते है तो यह आपके लिए फायदे का सौदा होगा। आप आज हम आपसे एक काफी अच्छे सौदे की बात करने जा रहे है। वैसे तो आपने एलआईसी कंपनी के बारे में तो सुना होगा ही जिनकी पॉलिसी पर हर कोई व्यक्ति आसानी से भरोसा कर सकता है। एलआईसी लेकर आयी है एक नयी पॉलिसी जिसके तहत आप 10 लाख रूपये का निवेश कर आप हर महीने में 22,000 रूपये तक की पेंशन पा सकते है।

जानिये पूरी स्कीम 

एलआईसी कंपनी ने यह स्कीम जारी की है। कंपनी के तहत आप इस स्कीम में एक बार निवेश करके हर महीने पेंशन पा सकते है। यह पॉलिसी सिर्फ एक जीवन के लिए है। व्यक्ति इस स्कीम में अपने साथ अपनी पत्नी को भी शामिल कर सकता है। जिससे किसी एक व्यक्ति की मृत्यु होने पर पेंशन दूसरे व्यक्ति को दी जाएगी और अगर दूसरे व्यक्ति की भी मृत्यु हो जाती है तो यह पेंशन सीधे नॉमिनी की दी जाएगी। एलआईसी कंपनी के इस स्कीम का नंबर है यूआईएन : 512एन342वी01। साथ ही यह स्कीम एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है। जिसमे पेंशन को अकेले ली जा सकती है और साथ ही पेंशन को पत्नी के साथ भी लिया जा सकता है।

कितनी लेनी होगी पेंशन 

एलआईसी के स्कीम के हिसाब से कम से कम आपको 10,000 रूपये लेना ज़रूरी है। जबकि ज्यादा से ज्यादा पेंशन लेने में कोई सीमा नहीं है। एलआईसी कंपनी के इस स्कीम को लेने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 40 साल होनी चाहिए और अगर वही ज्यादा से ज्यादा की बात करे तो व्यक्ति की उम्र 80 साल तक होनी चाहिए। जिस दिन से आप स्कीम को ले रहे है आप उसी दिन से अपनी पेंशन को ले सकते है। यह पेसिओं आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते है। आप अपनी पेंशन को किस प्रकार से लेना चाहते है -: 1 महीने में, 3 महीने में, 6 महीने में और 1 साल में। कंपनी आपको इन्हे चुनने के विकल्प देती है

जाने कितनी मिलेगी पेंशन 

एलआईसी कंपनी की स्कीम के हिसाब से 40 साल का व्यक्ति एक बारी में 10 लाख रूपये तक की धनराशि जमा कर सकता है, जिसमे उससे 50250 रूपये तक की पेंशन दी जाएगी। यह पेंशन ज़िन्दगी भर दी जाएगी। अगर आप इस स्कीम से बहार निकलना चाहते है तो आपकी जमाराशि में से 5% तक काट लिया जायेगा और बची जमाराशि आपको दी जाएगी। और 60 साल का व्यक्ति अगर 10 लाख रूपये तक की धनराशि जमा करता है तो उससे 51650 रूपये तक की पेंशन दी जाएगी। यह पेंशन सालान होगी। और दूसरे विकल्प चुनने पर व्यक्ति को 51,150 रूपये तक की पेंशन सालाना दी जाएगी। अगर यह दूसरा विकल्प पत्नी के द्वारा ली जाएगी तो वह पेंशन माह से लेकर सालाना देने का विकल्प उनको मिल सकता है।

जानिए अब इस स्कीम का जुगाड़

एलआईसी कंपनी द्वारा इस स्कीम के हिसाब से अगर 40 साल का व्यक्ति 10 लाख रूपये जमा करता तो उससे 50250 रूपये पेंशन दी जाती है। अगर ऐसे में 1 महीने में पेंशन लेने का विकल्प चुना जाये तो उससे 42,00 रूपये पेंशन दी जाएगी। और आप इन पैसो को किसी अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करदे। जिससे 20 साल बाद आपको 22,000 रूपये तक की पेंशन मिलेगी आईये जानते है कैसे।

जिन पैसो को आपने मुताल फण्ड पर जमा किया था वह 20 साल बाद आपको लग भाग 41 लाख रूपये मिल सकते है और उन पैसो को अगर आप 10 लाख वाले स्कीम में लगते है तो आपको उसका 18,000 रूपये दिया जाएगा तो कुल मिला कर आपको हर महीने में 22,000 रूपये पेंशन मिलेगी।

म्यूच्यूअल फंड कौन से स्कीम में लगाए पैसा 

  1. म्यूचुअल फंड की एसबीआई स्मॉल कैप स्कीम ने पिछले 5 साल के हर साल में लगभग 23.47 फीसदी रिटर्न दी है।
  2. म्यूचुअल फंड की निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप स्कीम ने पिछले 5 साल के हर साल में लगभग 23.36 फीसदी रिटर्न दी है।
  3. म्यूचुअल फंड की एक्सिस स्मॉल कैप स्कीम ने पिछले 5 साल के हर साल में लगभग 22.11 फीसदी रिटर्न दी है।
  4. म्यूचुअल फंड की कोटक स्मॉल कैप स्कीम ने पिछले 5 साल के हर साल में लगभग 21.24 फीसदी रिटर्न दी है।
  5. म्यूचुअल फंड की पीजीआईएम इंडिया मिडकैप स्कीम ने पिछले 5 साल के हर साल में लगभग 21.09 फीसदी रिटर्न दी

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *