गाली—गलौज पर उतरे राजद के वरिष्ठ नेता जगदा बाबू, कहा- हर ‘भौंकने’ वाले का जवाब नहीं दिया जाता

राजद के विरोध में दिया गया भूपेंद्र यादव का बयान लगातार बिहार की राजनीति को गर्म कर रहा है। भूपेंद्र के बयान को दो कदम आगे बढ़ाया जदयू के नेता ललन सिंह ने। ललन ने यहां तक दिया कि भूपेंद्र यादव चाहें तो पूरा राजद भाजपा में मर्ज कर जाएगा। अब बारी राजद की ओर से जवाब देने की थी। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने भाषा की मर्यादा तोड़ दी, कहा कि हर *** वाले का जवाब नही दिया जाता है। यह बयान दरअसल राजनीति के गिरते स्तर को दिखाता है, जिसका समर्थन किया भी नहीं जा सकता।

पहले कब, किसने, क्या कहा

रविवार को भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने रविवार को पटना महानगर कार्य समिति की बैठक में दावा किया कि राजद में परिवारवाद के खिलाफ नेताओं में काफी नाराजगी है। वे इससे मुक्ति चाहते हैं। उन्होंने सीधे चुनौती दे दी कि संक्रांति के बाद तेजस्‍वी अपनी पार्टी बचा लें।

सोमवार को इस बयान को लेकर जदयू दो कदम और आगे बढ़ गई। पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद ललन सिंह ने कह दिया कि भूपेंद्र यादव अगर चाह लें तो पूरी की पूरी राजद ही भाजपा में मिल जाएगी। ललन सिंह ने जदयू के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही.

सोमवार को ही भूपेंद्र यादव के बयान को लेकर राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने कहा कि जो ऐसा बोल रहे हैं, वे दिन में तारे गिन रहे हैं और मुंगेरी लाल के हसीन सपन देख रहे हैं। ग्रास रूट के कार्यकर्ताओं की पार्टी में न भगदड़ मचती है और ना उसके विधायक कहीं जाते हैं। हमारे नेता तेजस्वी यादव खरमास के बाद मुख्यमंत्री बनने वाले हैं।

राजद उपाध्यक्षों के साथ बैठक
आज राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव ने राजद उपाध्यक्षों के साथ बैठक की थी। बैठक में राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। साथ ही तेजस्वी यादव के धन्यवाद यात्रा पर चर्चा हुई। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जिस तरह से सरकार काम कर रही है, इसे गद्दी पर बने रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि धन्यवाद यात्रा के कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई है और 16 तारीख को सभी महासचिव, सचिव सहित बड़े नेताओं की बैठक बुलाई गई है। जिसमें मानव श्रृंखला और तेजस्वी यादव के धन्यवाद यात्रा पर कार्यक्रम को लेकर चर्चा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसान और किसान का बेटा संकट के दौर से गुजर रहा है।राष्ट्रीय जनता दल 12 करोड़ जनता के साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *