जगदानंद को झटका, लालू ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को राजद का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने का लिया फैसला

आखिर जिसका डर था वही हुआ. लालू यादव ने जगदानंद सिंह को राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला ले लिया है. बताया जाता है कि राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. इस बाबत सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जानकारों का कहना है कि जगदानंद सिंह अपने बेटी सुधाकर सिंह के बिहार सरकार के मंत्रालय से इस्तीफा देने के बाद से नाराज हैं. हालांकि जगदानंद सिंह की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है. लेकिन जिस तरह से विगत 1 महीने में वह राजद कार्यालय कभी नहीं पहुंचे उससे साफ है कि जगदानंद सिंह में पद से हटने का मन बना लिया है.

दूसरी ओर कहा जा रहा है कि गोपालगंज चुनाव परिणाम आने के बाद राजद मुस्लिम वोटर को लुभाने के लिए सिद्धकी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने जा रहा है. लालगंज चुनाव परिणाम पर आप ध्यान देंगे तो आपको पता चलेगा कि ओवैसी की पार्टी ने जिस आदमी को टिकट दिया उसे 10,000 से अधिक वोट प्राप्त हुए. इस कारण राजद का उम्मीदवार मात्र 2000 वोटों से हार गया.

सूत्रों की मानें तो अब्दुल बारी सिद्धकी लालू प्रसाद से मिलने दो बार दिल्ली जा चुके हैं और लालू प्रसाद यादव ने उनके नाम पर मुहर लगा दिया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि जगदानंद सिंह ने लालू प्रसाद को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है

बताते चलें कि राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी इससे पहले भी राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद को संभाल चुके हैं. साल 2003 से लेकर साल 2010 तक अर्थात 7 सालों तक उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. नेतृत्व में 2004 के लोकसभा चुनाव में राजद ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. हालांकि 2009 लोकसभा चुनाव में राजद का प्रदर्शन काफी खराब रहा

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *