जेल का फाटक टूटेगा मनीष कश्यप छूटेगा… गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरे हजारों समर्थक

पटना 21 मार्च : मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने के बाद 14 दिनों के लिए बेऊर जेल भेज दिया गया है. आर्थिक अपराध इकाई ने कहा था कि वह उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट के समक्ष याचिका दर्ज करेगी. हालांकि सोमवार को इस बात का फैसला नहीं हो पाया है. आज मंगलवार के दिन बिहार पुलिस कोर्ट में आवेदन दे सकती है. वहीं दूसरी ओर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में जगह-जगह युवाओं का एक वर्ग सड़क पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोप लगाया कि मनीष कश्यप को जानबूझकर फंसाया जा रहा है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार सच बोलने वाले पत्रकारों से डरने लगी है. हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द मनीष कश्यप को जेल से बाहर किया जाए. अगर मनीष कश्यप को अधिक दिनों तक बंद करके रखा जाएगा तो सड़क पर जमकर आंदोलन किया जाएगा.

विरोध प्रदर्शन के दौरान नीतीश कुमार मुर्दाबाद और तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे. कहने वाले तो यहां तक कह रहे थे कि जेल का फाटक टूटेगा, मनीष कश्यप छूटेगा… मनीष भैया मत घबराना तेरे पीछे सारा जमाना… जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है…

बताते चलें कि तमिलनाडु प्रकरण में फर्जी वीडियो बनाने के कारण सच तक नामक यूट्यूब चलाने वाले मनीष कश्यप को बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. दूसरी ओर ब्राह्मण भूमिहार समाज के नेता आशुतोष कुमार ने मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में 23 मार्च को बिहार बंद का ऐलान किया है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *