बिहार में शराबबंदी फेल, जेल में रहकर शराब सिडिकेट का संचालन कर रहा सूरज

मुजफ्फरपुर। धंधेबाज सूरज गुप्ता जेल से ही शराब के सिडिकेट का संचालन कर रहा है। वह मोबाइल से इस नेटवर्क से जुड़ा है। बेला के कान्हा चौक से गिरफ्तार शराब के धंधेबाजों ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष सिडिकेट की गतिविधियों व जेल से जुड़ाव की जानकारी दी है। हालांकि जेल प्रशासन ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए धंधेबाजों की यह चाल है।

पुलिस गिरफ्त में आया बेगूसराय के धंधेबाज ने बताया था जेल में बंद सूरज गुप्ता शहर में शराब सिडिकेट चला रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने सूरज व अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की। जेल के अंदर मोबाइल ले जाने में पकड़ाया था विपिन:

पिछले सप्ताह सीमेंट की बोरी छुपाकर सकरा का विपिन कुमार आधा दर्जन मोबाइल व गांजा जेल के अंदर ले जा रहा था। जेल गेट पर जांच के दौरान वह पकड़ में आया। जेल प्रशासन की ओर से उसके खिलाफ मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस घटना से जेल में बंद सूरज व शराब के अन्य धंधेबाजों के कनेक्शन की पुलिस जांच कर रही है। सीमेंट की बोरी के आपूर्तिकर्ता का पता लगाया जा रहा है। देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तार

पारू थाना क्षेत्र के मोहजमा गाव में पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से दो लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज सूरजा देवी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मोहजमा गाव निवासी सूरजा देवी देसी शराब का धंधा करती है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जहा से दो लीटर देसी शराब बरामद की गई। वहीं, धंधेबाज सूरजा देवी को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पुलिस ने रामपुरकेशो मलाही गाव में छापेमारी कर शराब धंधेबाज दिलीप पंडित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वह शराब बिक्री करने का आरोपित है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *