जेल में मनेगा लालू का हैप्पी न्यू ईयर, अब 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, राजद समर्थकों को झटका

चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई एक बार फिर टल गई है। अब 6 सप्ताह बाद इस पर सुनवाई होगी। शुक्रवार को जस्टिस अपरेश सिंह की कोर्ट में लालू प्रसाद के वकील की तरफ से सीबीआई के दावे पर जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई। इसके बाद कोर्ट ने 6 सप्ताह बाद सुनवाई निर्धारित की। लालू के वकील ने बताया कि उनके पास अभी तक निचली कोर्ट में मिली सजा की कॉपी नहीं हैं। मिल जाने के बाद ही वे बता पाएंगे कि लालू ने अभी तक कितनी सजा पूरी कर ली है।

सीबीआई ने कहा-लालू काे रिम्स से जेल भेजा जाए
सीबीआई ने दावा किया था की लालू की आधी सजा पूरी नहीं हुई है, इसलिए बेल नहीं दी जा सकती। वहीं गुरुवार को सीबीआई ने पूरक शपथपत्र दाखिल कर लालू को रिम्स से जेल भेजने का अनुरोध किया। कहा- वे लगातार जेल नियमावली का उल्लंघन कर रहे हैं।

CBI कर रही है विरोध
पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई ने जमानत का विरोध करते हुए दावा किया था की लालू प्रसाद की आधी सजा पूरी नहीं हुई है, इसलिए जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता। इस पर हाईकोर्ट ने निचली अदालत और जेल के रिकॉर्ड की जांच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था और यह बताने को कहा था कि आधी सजा पूरी हुई है या नहीं।

तीन मामलों में जमानत मिल गई है
लालू यादव के खिलाफ झारखंड में चारा घोटाले के पांच मामले चल रहे हैं। चार में उन्हें सजा सुनाई गई है। इनमें तीन में उन्हें आधी सजा काटने पर जमानत मिल गई है। एक मामले में अभी सीबीआई कोर्ट में ट्रायल चल रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *