बिहार के दरभंगा-मधुबनी से बनारस के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर होकर चलेगी गाड़ी

रेल यात्री कृपया ध्यान दें…:मुजफ्फरपुर के रास्ते बनारस से जयनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, उत्तर बिहार के यात्रियों को होगी सुविधा : रेलवे की ओर से मुजफ्फरपुर के रास्ते बनारस से जयनगर के बीच वन वे स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा। इससे मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। इसको लेकर रेलवे की ओर से सूचना भी जारी की गई है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है की दिनांक 25 जुलाई यानी आज बनारस से जयनगर के लिए एक वन-वे स्पेशल का परिचालन किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से यह निर्णय लिया गया है। इसमें बनारस से जयनगर के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाने का फैसला लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन बनारस से आज यानी मंगलवार को परिचालित की जायेगी ।

जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 05084 बनारस-जयनगर वन वे स्पेशल दिनांक 25 जुलाई (मंगलवार) को बनारस से 20.30 बजे खुलकर 20.45 बजे वाराणसी, 21.05 बजे वाराणसी सिटी, 21.58 बजे औड़िहार, 22.45 बजे गाजीपुर सिटी, 23.50 बजे बलिया रूकते हुए बुधवार को 01.25 बजे छपरा, 02.40 बजे हाजीपुर, 03.35 बजे मुजफ्फरपुर, 04.55 बजे समस्तीपुर एवं 06.20 बजे दरभंगा रूकते हुए 08.30 बजे जयनगर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 20 कोच होंगे। इससे बनारस की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *