जल नल योजना पर नीतीश का बड़ा फैसला, एक दिन भी पानी बंद हुआ तो संवेदक पर 2000 का जुर्माना लगेगा

यह सुनिश्चित होगा कि किसी दिन पेयजल आपूर्ति बाधित नहीं रहे, एक दिन भी नल-जल बंद रहा तो संवेदक पर जुर्माना, 25 फीट तक भूजल स्तर रहने से समस्या नहीं, पीएचईडी मंत्री ने कहा- राज्य में कहीं भी पेयजल संकट नहीं, भीषण गर्मी को देखते हुए विभाग पूरी तरह सचेत : क्या आपके गांव में आपको समय पर जल का नल योजना से साफ पानी मिल पा रहा है। क्या आपके यहां सहीं समय पर संवेदक द्वारा पानी दिया जाता है। क्या आपके यहां कई महीनों से पानी आता ही नहीं है। अगर ऐसा है तो आपके लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अगर समय पर लोगों को पानी नहीं मिला तो संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी।

ल-जल योजना एक दिन भी बंद रही तो संबंधित संवेदक पर दो हजार का जुर्माना लगेगा। इसको लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) ने जिलों को सख्त निर्देश दिया है कि इसकी मॉनिटिरिंग नियमित रूप से करें, ताकि यह सुनिश्चित हो कि किसी भी दिन नल-जल योजना के तहत हो रहे पेयजल आपूर्ति बाधित नहीं रहे। विभाग के मंत्री रामप्रीत पासवान ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि राज्य में अभी कहीं भी पेयजल संकट नहीं है पर, भीषण गर्मी को देखते हुए विभाग पूरी तरह सचेत है। उन्होंने कहा कि पीएचईडी द्वारा राज्य के 56 हजार 544 ग्रामीण वार्डों में नल-जल योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इनमें 55 हजार 737 वार्डों में यह काम पूरा कर लिया गया है। एक मार्च से अब तक 50 हजार 988 चापाकलों को दुरुस्त किया गया है। चापाकलों का स्थानीय स्तर पर निरंतर जायाजा लिया जा रहा है। कहीं भी चापाकल के खराब रहने की सूचना मिलती है तो उसे तत्काल ठीक कराया जाता है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में राज्य के सरकारी विद्यालयों में पेयजल के लिए नल-जल की उपलब्धता को बनाये रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के समन्वय से विद्यालयों में मरम्मत योग्य चापाकलों की सूची प्राप्त कर 7391 को दुरुस्त किया गया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *