सेना में शामिल हुए जम्मू कश्मीर के 575 लड़के, कहा- भारत हमारा देश, हमें भारतीय होने पर गर्व

New Delhi : जम्मू-कश्मीर में ह’थियार उठा रहे लोगों को वहां के नौजवानों ने करारा जवाब दिया है। 575 परिवारों के लिए शनिवार को खुशी का दिन रहा, यहां 575 नौजवान जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री में शामिल हुए। शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड के बाद यह सभी भारतीय सेना का हिस्सा बन गए।

शनिवार को पीओपी के दौरान इन सभी जवानों के परिजन भी मौजूद रहे। श्रीनगर में रहने वाले वसीम अहमद मीर ने जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (JKLIR) में शामिल होने के बाद कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं, मेरे माता-पिता गर्व महसूस कर रहे हैं। हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से सेना में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मेरे पिता भी सेना में थे, उनकी वर्दी ने मुझे सुरक्षाबल में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।’ वहीं, जम्मू और कश्मीर में हालात बिल्कुल शांत हैं। खासकर घाटी में हालात पुलिस के काबू में हैं। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पुलिस ने इसके साथ वहां के स्थानीय लोगों को शुक्रिया भी कहा।

पुलिस ने कहा कि जो भी लोग फेक न्यूज फैला रहे हैं हमने उनकी पहचान कर ली है। प्रक्रिया के तहत कानूनी उपाय किए जाएंगे। शांति भंग करने के लिए बनाई गई किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राज्य में राज्यपाल प्रशासन के भीतर एक ऐसी टीम तैयार करने में जुटे थे, जिनके जिम्मे इस बड़े फैसले को अमल में लाने और उसके बाद पैदा होने वाले हालात से निपटने के लिए गठित किया गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *