खुश हैं कश्मीरी, सेना के जवानों को गले लगाकर मना रहे हैं ईद
देशभर में ईद का जश्न है लेकिन देश की नजर जम्मू कश्मीर पर है जहां अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद पहली ईद है। जम्मू-कश्मीर में लोग अमन के साथ ईद मना सकें. इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है। हर चीज का खास ख्याल रखा गया है। जम्मू और कश्मीर दोनों ही इलाकों में लोग शांति के साथ नमाज अता कर रहे हैं।
कश्मीरी युवकों ने सेना के जवानों को गले लगाकर ईद की बधाई दी है। सोमवार सुबह श्रीनगर समेत अन्य शहरों में लोग ईद की नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद में पहुंचे। प्रशासन की तरफ से लोगों को नमाज़ पढ़ने के लिए धा’रा 144 में कुछ ढील दी गई थी। श्रीनगर से ईद की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसमें स्थानीय लोग पुलिसवालों के साथ ईद मनाते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान लोग पुलिसवालों से गले भी मिले। इस दौरान पुलिसवालों ने कई मस्जिदों में मिठाई भी बांटी। हालांकि, इस दौरान भारी संख्या में लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई थी और थोड़ी-थोड़ी संख्या में ही लोगों को एकत्रित होने दिया गया।
आपको बता दें कि श्रीनगर समेत अन्य शहरों में ईद को देखते हुए धा’रा 144 में ढील दी गई थी। इस दौरान बाजार खुले हुए थे और लोग आसानी से बाहर घूम-फिर रहे थे। लेकिन सोमवार सुबह ईद की नमाज़ खत्म होने के बाद एक बार फिर पा’बंदी लागू कर दी गई है। यानी एक बार फिर धारा 144 में सख्ती बरती जा रही है।
श्रीनगर के डेवलेपमेंट कमिश्नर शाहिद चौधरी ने जानकारी दी है कि घाटी में ईद को लेकर जो ढील दी गई थी वह अब वापस ले ली गई है। सुबह ईद की नमाज़ के लिए लोगों को छूट दी गई थी, जिसके तहत लोगों को बाहर आने के लिए कहा गया था। लेकिन अब फिर से पाबंदियां लगा दी गई हैं।
गौरतलब है कि घाटी में अभी भी मोबाइल फोन, मोबाइल इंटरनेट और टीवी-केबिल पर रोक लगी हुई है। हालांकि, जम्मू में धारा 144 को पूरी तरह से हटा दिया गया है और कुछ क्षेत्रों में फोन की सुविधा चालू की गई है। अभी सिर्फ मोबाइल कॉलिंग की सुविधा ही शुरू की गई है।