जमुई में 2600 साल पुरानी भगवान महावीर की पूजा करने के लिए श्रद्धालु ने दिए 5.4 करोड़ रुपये

PATNA: बिहार के जमुई जिले में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी जीवंत प्रतिमा की शनिवार को शुभ मुहूर्त में शाश्वत प्रतिष्ठा की गई. पिछले 13 दिनों से शाश्वत प्रतिष्ठा को लेकर पूजन व अनुष्ठान का कार्यक्रम चल रहा था. उल्लेखनीय है कि इस प्रतिमा को भगवान महावीर के भाई ने उनके जीवित रहते ही क्षत्रिय कुंड ग्राम में स्थापित किया था.

दरअसल प्रतिमा 2015 में चोरी हो गई थी जो 2016 में एक खेत में मिली. उसके बाद इसे धर्मशाला के एक अर्धनिर्मित मंदिर में रखा गया था. जैन मुनि आचार्य नयवर्धन सुरीश्वर जी महाराज के नेतृत्व में अनुष्ठान पूरा किया गया. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर के चारों ओर पुष्प की बारिश की गई. हर पूजा के लिए श्रद्धालुओं द्वारा बोली लगाई गई थी. शाश्वत प्रतिष्ठा के लिए 5 करोड़ चार लाख की बोली मुंबई निवासी निमेश भाई कंपनी परिवार ने लगाई और शाश्वत पूजा का सौभाग्य प्राप्त किया.

आपको बता दें कि सुबह 5 बजे से ही पूजा प्रारंभ हुई और 8:30 बजे प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई. इसके बाद देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के बीच आचार्य सुरीश्वर जी महाराज ने प्रवचन कर अहिंसा का पाठ पढ़ाया. कुण्डग्राम के आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया और शंखनाद, ढोल, नगाड़े व घंटे की गूंज दूर-दूर तक लोगों को पूजा का आभास करा रही थी. पूजा के दौरान टावर क्रेन में डोली लगा जैन मुनि ने मंदिर के गुंबद पर जाकर परिक्रमा कर पुष्प वर्षा की. जैन साधकों के लिए भी गुम्बद तक जाने की व्यवस्था थी. श्रद्धालुओं ने गुम्बद पर चढ़कर पूजा-अर्चना की.

तो वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आचार्य को भेजा गया पत्र पढ़कर लोगों को सुनाया गया. इसमें पीएम ने प्राण-प्रतिष्ठा पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. साथ ही जन्मस्थान आने की इच्छा जताई. मौके पर मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार अंजनी कुमार सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने सीएम की ओर से शुभकामना संदेश दिया. जन्मस्थान को जैन सर्किट से जोड़ने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की बात कही. कहा कि जन्मस्थान तक आने वाली सड़क बन गई है. अब इसपर सोलर लाइट लगाए जाएंगे ताकि रात में भी श्रद्धालु सुरक्षित पहुंच सके. उन्होंने जैन मुनि व देश के विभिन्न कोने से आए श्रद्धालुओं को कुंडग्राम में पूरी सुरक्षा देने का भरोसा जताया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *