जदयू नेता के घर से BJP सांसद पुत्र ने चुराई गाड़ी, स्कॉर्पियो चोरी के बाद लगा गंभीर आरोप

PATNA= जेडीयू नेता की स्कॉर्पियो चोरी, बीजेपी सांसद के बेटे पर आरोप : सारण जिले के जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह के घर से चोरी हुई स्कॉर्पियो को पुलिस ने कर्नाटक की एक एजेंसी से बरामद किया है। इस गाड़ी का इस्तेमाल करने का आरोप महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के बेटे पर लगा है, जिसे सांसद ने सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं सारण के एसपी संतोष कुमार ने गाड़ी की कर्नाटक से बरामदगी की पुष्टि की है, लेकिन सांसद के बेटे पर लगे आरोपों के बारे में फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि छानबीन के बाद ही सही जानकारी दी जाएगी।

पुलिस ने जैसे ही गाड़ी बरामद कर इस मामले का पर्दाफाश किया, सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह ने पिछले महीने 22 अगस्त को सारण जिले के मशरक थाना में गाड़ी चोरी की एफआईआर करायी थी। मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव स्थित उनके आवास से 20 लाख से ज्यादा रुपये की स्कॉर्पियो गाड़ी, जिसका नंबर बीआर 04 पीए 5356, की चोरी की एफआईआर में अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया था। केस की जांच की जिम्मेदारी एसआई अरुण प्रकाश को सौंपी गई।

जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि बीजेपी सांसद के बेटे इस गाड़ी की सवारी कर रहे हैं। जांच जैसे ही आगे बढ़ी तो यह भी खुलासा हुआ कि यह गाड़ी बिहार में नहीं बल्कि कर्नाटक में है। पुलिस ने जब लोकेशन खंगाला तो पता चला कि बेंगलुरु के जयनगर थाना क्षेत्र के राजाजी नगर में चोरी गई स्कॉर्पियो है। यह गाड़ी जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह के बेटे संजय सिंह के नाम से है। जब गाड़ी के कर्नाटक में होने की सूचना मिली तो संजय भी खुद मशरक पुलिस के साथ से गाड़ी लेने गए।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *