अमृतसर से गई फ्लाइट को श्रीनगर एयरपोर्ट पर नहीं उतरने दिया, यात्रियों को उठाना पड़ा 20 मिनट पहले पहुंचने का खामियाजा

जासं, अमृतसर। बसों, ट्रेनों और हवाई जहाज की लेटलतीफी से यात्रियों को परेशान होते आपने देखा होगा लेकिन इंडिगो एयरलाइन के यात्रियों को श्रीनगर एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचने का खामियाजा अमृतसर वापसी के रूप में भुगतना पड़ा है। दरअसल, बुधवार को श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए रवाना हुई फ्लाइट को श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंड ही नहीं करने दिया गया। करीब 15 मिनट तक फ्लाइट श्रीनगर एयरपोर्ट के इर्द-गिर्द चक्कर लगाती रही लेकिन उसे लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। इसका कारण जानकर आप चौंक जाएंगे।विमान अपने निर्धारित समय से 20 मिनट पहले ही श्रीनगर पहुंच गया था।  

इंडिगो की यह फ्लाइट बुधवार दोपहर 1 बजे अमृतसर एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए रवाना हुई थी। फ्लाइट के उड़ान भरने का समय दोपहर 1.20 बजे था। 20 मिनट पहले उड़ान भरने की वजह से फ्लाइट 20 मिनट पहले ही श्रीनगर एयरपोर्ट के समीप पहुंच गई। श्रीनगर एयरपोर्ट के रन-वे पर पहले से ही विमान खड़ा था। ऐसे में एयरपोर्ट अथारिटी ने इंडिगो के विमान को लैंड होने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने फ्लाइट के को-पायलट से साफ कहा कि वह निर्धारित समय से पहले यहां आए हैं। यह नियमों का उल्लंघन है। इसलिए फ्लाइट यहां लैंड नहीं की जा सकती।

इधर, काफी देर तक फ्लाइट एयरपोर्ट के ऊपर मंडराने की वजह से यात्री परेशान हो गए। इसमें सवार अमृतसर निवासी गौरव कुमार ने बताया कि इंडिगो की छोटी सी गलती का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा। फ्लाइट की हर सीट फुल थी। सभी यात्री अपने-अपने गंतव्य की ओर समय पर पहुंचना चाहते थे। जब श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड नहीं होने दी गई तो इसे पुन: अमृतसर एयरपोर्ट पर लाया गया। वहां उतरने के बाद यात्रियों ने विरोध किया तो एयर इंडिगो की ओर से उन्हें अगले दिन के पास जारी किए गए। यह कहा गया कि कल इन्हीं पास के जरिए वह फ्लाइट से श्रीनगर पहुंच जाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *