रेलयात्रियों को बड़ी राहत स्पेशल ट्रेनों में होंगे जनरल डिब्बे, टिकट लेकर सीधे हो सकेगी यात्रा

रेलयात्रियों को बड़ी राहत हरियाणा व पंजाब से चल रहीं स्पेशल ट्रेनों में होंगे अनरिजर्व डिब्बे, टिकट लेकर सीधे हो सकेगी यात्रा : रेल यात्रियों खासकर दैनिक यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब यात्री सीधे टिकट लेकर स्‍पेशल ट्रेनों में तत्‍काल यात्रा कर सकेंगे। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पंजाब, दिल्ली, जम्मू कश्मीर के बीच दौड़ रहीं स्पेशल दर्जे की ट्रेनों में भी अनरिजर्व टिकट सिस्टम (यूटीएस) से टिकट लेकर यात्रा की जा सकेगी। इन राज्यों के बीच दौड़ रहीं स्पेशल ट्रेनों में अनरिजर्व डिब्बे होंगे, जिसमें सीधे टिकट लेकर यात्री सफर कर सकेंगे। मौजूदा समय में रिजर्वेशन करवाकर ही यात्रा करनी पड़ती है। ऐसा होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

ऐसे में रेल के यात्री अन्य साधनों से सफर कर रहे हैं, जिससे रेलवे की आमदनी पर भी असर पड़ रहा है। आमदनी और यात्री सुविधाओं के चलते रेलवे ने यह कदम उठाया है। अंबाला रेल मंडल ने ऐसी ही 20 ट्रेनों (अप एंड डाउन) को चिह्नित किया, जिसमें डिब्बों को अनरिजर्व किया जा सकता है।

यह प्रस्ताव अंबाला रेजल मंडल की ओर से उत्तर रेलवे के बड़ौदा हाउस भेज दिया गया है। मुख्यालय और रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलते ही अनरिजर्व ट्रेनें पटरी पर नजर आएंगी। अनरिजर्व ट्रेनें तो चलाई जाएंगी, लेकिन इस दौरान शारीरिक दूरी और मास्क पहनने जैसे कोविड गाइडलाइन की पालना करवाना चुनौती रहेगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *