भागलपुर से नई दिल्ली के बीच चलेगी जनसाधारण एक्सप्रेस, बहुत कम होगा ठहराव

PATNA : भागलपुर से नयी दिल्ली के बीच नयी जनसाधारण एक्सप्रेस के परिचालन की स्वीकृति रेलवे बोर्ड ने दे दी है. इस बाबत रेलवे बोर्ड ने मालदा मंडल से फिजिबिलिटी रिपोर्ट की मांग की है. मालदा मंडल अगले सप्ताह रिपोर्ट बनाकर बोर्ड को भेजेगा. इसके बाद जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो जायेगा.यह जानकारी बुधवार को स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक यतेन्द्र कुमार ने दी.

उन्होंने कहा कि जनसाधारण एक्सप्रेस भागलपुर शाम 5.45 बजे आयेगी और रात 11.10 में आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना होगी. भागलपुर पर यह इकलौती जनसाधारण एक्सप्रेस होगी जो नई दिल्ली को जाएगी इसकी सभी बोगिया साधारण होगी होगी जिससे मजदूर एवं रोजगार खोजने परदेस जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा इसमें स्लीपर एवं ऐसी की बोगिया नहीं होगी

जनसाधारण एक्सप्रेस का ठहराव कम होगा– कहा जा रहा है कि भागलपुर नई दिल्ली जनसाधारण एक्सप्रेस का ठहराव बहुत कम होगा भागलपुर सुल्तानगंज जमालपुर किऊल खुलने के बाद सीधे पटना रुकेगी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय इलाहाबाद कानपुर रुकने के बाद सीघे नई दिल्ली होगा

भोपाल की तरह सजाया जाएगा भागलपुर स्टेशन : डीआरएम स्टेशन परिसर, वाशिग पीट, कोचिंग यार्ड, रनिंग रूम, प्लेटफार्म नंबर एक प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने लाउंज में यहां के अधिकारियों के साथ बैठक की। डीआरएम ने कहा कि भागलपुर स्टेशन को भोपाल की तरह सजाया जाएगा। एक्सलेटर की व्यवस्था बेहतर होने तक उन्होंने तत्काल लिफ्ट लगाने का आदेश दिया। चाइल्ड हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया और पूछताछ की।

स्टेशन निरीक्षण के बाद डीआरएम अधिकारियों के साथ ईस्टर्न बिहार ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय पहुंचे। अध्यक्ष अशोक भिवानी वाला और महासचिव रोहित झुनझुनवाला ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें हावड़ा जाने वाली सुपर एक्सप्रेस, गया-हावड़ा एक्सप्रेस और अपर इंडिया में एसी फ‌र्स्ट, सेकंड और थ्री बोगियां बढ़ाने, हावड़ा के लिए दुरंतो, इंटरसिटी, बनारस के ट्रेन, भागलपुर इंटरसिटी का समय पटना से खुलने का 4.32 बजे करने संबंधित ज्ञापन दिया। मंडल परामर्श दात्री के सदस्य कुंज बिहार झुनझुनवाला ने महीने में बैठक बुलाने की मांग की। इस मौके उपाध्यक्ष अजीत जैन, नीरज कोटरीवाला, कोषाध्यक्ष मनीष बुचसिया, पीआरओ अभिषेक जैन, श्रवण बाजोरिया, अमरनाथ चमरिया, सुशील कोटरीवाला,जॉनी संथालिया, अशोक बंसल, अभिषेक डालमिया ,मनीष सिंघानिया ,आशीष सर्राफ, रमन साह, राम गोपाल पोद्दार सहित कई थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *