पशुओं को चारा खिलाने से लेकर भैंस चराने का काम किया, एक साधारण परिवार की लड़की ऐसे IAS बनी

कहते है न, अगर हौसला बुलंद हो तो आप विपरीत परिस्थितियों में रहते हुए भी अपने मुकाम को पा सकते है, बस इसके लिए आपको खुद पर विश्वास रखना होगा। आज हमारी कहानी एक ऐसी IAS महिला के बारे में है, जिन्होंने बचपन से ही कई चुनौतियों का सामना किया, और आज अपने हौसले तथा संघर्ष के बदौलत एक IAS अधिकारी बन समाज मे एक मिसाल पेश की है।

आज हम जिस महिला की बात कर रहे है, उनका नाम
सी.वनमती ( IAS C.Vanmati) है, जो केरल (Kerala) के इरोड जिले (Erode District) की रहने वाली है। आपको बता दें कि, वनमती (IAS C.Vanmati) बेहद ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है। इनके परिवार में पशुओं को पालने का काम होता था, इसलिए वह बचपन मे घरवालों के साथ भैंस चराने जाया करती थी और पशुओं को चारा भी खिलाती थी। बचपन से ही सी.वनमती पढ़ाई में तेज तर्रार थी इसलिए वो पढ़ाई करके एक अच्छी नौकरी पाना चाहती थी ताकि अपने घर के हालातों को सुधार सकें।

आपको बता दें कि, 12वीं की पढ़ाई पूरा करने के बाद रिश्तेदारों ने उनपे शादी का दबाव डाला, लेकिन वो शादी से पहले नौकरी कर अपने घर के हालातों को बदलना चाहती थी। इसलिए उन्होंने शादी के लियव साफ मना कर दिया और अपनी पढ़ाई को जारी रखा।इसी दौरान उन्होंने एक सीरियल देखा, जिसका नाम गंगा यमुना सरस्वती था। उस सीरियल में नायिका IAS अफसर होती है। उस सीरियल को देखकर वनमती ने तय कर लिया कि उन्हें भी एक काबिल IAS अधिकारी बनना है।

वनमती (IAS C.Vanmati) ने सीरियल देखने के बाद तय कर दिया कि आईएएस अफसर बनना है। फिर कंप्यूटर एप्लीकेशन से PG करने के बाद घर खर्च उठाने के लिए प्राइवेट बैंक में जॉब किया और आर्थिक रूप से अपने परिवार का सहयोग करने लगी और साथ ही उन्होंने अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए उसी दौरान UPSC की तैयारी भी शुरू कर दी।

वनमती ( IAS C.Vanmati) को UPSC की परीक्षा में पहली प्रयास में सफलता नही मिली, लेकिन उन्होंने हार नही माना बल्कि अपनी कोशिशें जारी रखी। वर्ष 2015 में दूसरी प्रयास में आखिरकार उनको सफलता मिल गई, उन्होंने UPSC की प्री और मेन्स दोनों एग्जाम को क्रैक कर लिया।

वनमती (IAS C.Vanmati) ने अपने मेहनत और लगन के बदौलत UPSC की परीक्षा पास कर ली, लेकिन इंटरव्यू के 2 दिन पहले इनके पिता की तबियत अचानक से खराब हो गई जिसके कारण उनको हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा लेकिन वनमती ने इस विपरीत परिस्थिति में भी अपने हौसलें को बुलंद रखा और इंटरव्यू दिया। जिसके बाद उनको इंटरव्यू में भी सफलता मिली और इसतरह उन्होंने अपने आईएएस बनने के सपने को साकार किया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *