तेजस्वी-मांझी के साथ आज PM मोदी से मिलेंगे CM नीतीश , कहा— एक बार जातीय जनगणना अवश्य होना चाहिए

पीएम से ये नेता मिलेंगे : मुख्यमंत्री के साथ-तेजस्वी यादव (राजद), विजय कुमार चौधरी (जदयू), जनक राम (भाजपा), जीतन राम मांझी (हम), मुकेश सहनी (वीआईपी), अजीत शर्मा (कांग्रेस), महबूब आलम (भाकपा माले), अख्तरुल इमान (एआईएमआईएम), अजय कुमार (माकपा) तथासूर्यकांत पासवान (भाकपा) पीएम से मिलेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना कराने के बारे में फैसला केंद्र सरकार को करना है। हम चाहते हैं कि यह कम से कम एक बार जरूर हो। यह सबके लिए जरूरी है। इससे सबका भला होना है। वे रविवार को मीडिया से मुखातिब थे। उनसे पूछा गया था कि ‘क्या बिहार के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराने को तैयार हो जाएगी?’ देर शाम मुख्यमंत्री दिल्ली गए।

सोमवार को 11 बजे उनकी अगुवाई में भाजपा समेत सभी दलों के नेता प्रधानमंत्री से मिलेंगे, बात करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में 10 नेता होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग शुरू से ही जातीय जनगणना को लेकर अपनी बात कहते रहे हैं। यह हो जाता है तो अच्छी बात होगी। बिहार ही नहीं, पूरे देश में लोग इसके बारे में सोचते हैं। इसी दृष्टिकोण को लेकर हमलोग अपनी बात को रखेंगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *