पाकिस्तान में जाकर जावेद अख्तर ने किया सर्जिकल स्ट्राइक, पाकिस्तानियों को याद दिलाया उनकी औकाद

मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख़्तर हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर गए. जावेद अख़्तर पांच साल बाद फ़ैज़ फ़ेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए लाहौर गए. इस मौक़े पर जावेद अख़्तर के दिए इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है. जावेद अख़्तर ने कहा, ”हमने तो नुसरत और मेहंदी के बड़े-बडे़ फंक्शन किए. आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ. तो हक़ीक़त ये है कि हम एक-दूसरे को इल्ज़ाम ना दें, उससे समाधान नहीं निकलेगा.”

मुंबई हमलों का ज़िक्र करते हुए जावेद अख़्तर बोले, ”बात ये है कि आजकल इतनी गर्म है फ़िज़ा, वो कम होनी चाहिए. हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा कैसे हमला हुआ था. वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न मिस्र से आए थे. वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं. तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तान के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.”

कार्यक्रम में जावेद अख़्तर से एक महिला ने सवाल पूछा- ”आप कई बार पाकिस्तान आ चुके हैं तो आप लौटकर बताते हैं कि पाकिस्तानी तो बहुत अच्छे लोग हैं, वो जगह-जगह बम नहीं मारते. हमें फूल भी पहनाते हैं और प्यार भी करते हैं. हम चाहते हैं कि इस इलाके में मोहब्बत फैले और लोग प्यार से रहें.”

जावेद अख़्तर ने इस पर कहा, ”लाहौर और अमृतसर में 30 किलोमीटर की दूरी है. आप ऐसा मत समझिए कि आप हिंदुस्तान के बारे में सब जानती हैं या मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि मैं पाकिस्तान के बारे में सब जानता हूं.”

फ़ैज साहेब जब भारत आए थे तो ऐसा लगता था कि कोई राष्ट्र प्रमुख आया हो. आपने कभी कैफ़ी आज़मी, साहिर का कोई इंटरव्यू पीटीवी पर देखा है? हम आपको दिखाएंगे, हमारे यहां हुआ है. ये जो बंदिशें हैं जिसके कारण एक-दूसरे को जान नहीं पाते हैं. ये दोनों तरफ़ हैं और माफ़ कीजिएगा कि पाकिस्तान में ज़्यादा है. जावेद अख़्तर की पाकिस्तान यात्रा पर सिंगर अली ज़फ़र ने भी ट्वीट किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए अली ज़फ़र ने जावेद अख़्तर को शुक्रिया कहा. वीडियो में अली ज़फ़र गाना गाकर जावेद अख़्तर का स्वागत करते नज़र आ रहे हैं.

INPUT- BBC HINDI

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *