जयनगर से पटना और सहरसा से राजेंद्र नगर के बीच रोज चलेगी इंटरसिटी ट्रेन, रेलवे का बड़ा फैसला

सहरसा और जयनगर से रोजाना चलेगी इंटरसिटी : मिथिला के लोगों को भारतीय रेलवे द्वारा एक और तोहफा दिया गया है. ताजा अपडेट के अनुसार बताया जाता है कि सहरसा से वाया बरौनी राजेंद्र नगर स्टेशन तक रोज इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. वही जयनगर से खुलकर मधुबनी दरभंगा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर होते हुए हाजीपुर के रास्ते दानापुर तक इंटरसिटी ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया था कि हाजीपुर जोन की ओर से एक प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें कहा गया था कि सहरसा से पटना और जयनगर से पटना के बीच रोज इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन किया जाए, इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है.


सहरसा और जयनगर से पटना के लिए चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब रोजाना चलगी। हाजीपुर जोन से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए रेलवे बोर्ड ने सहरसा-राजेन्द्रनगर (13227/28) और जयनगर-दानापुर (13225/26) को रोज चलाने की हरी झंडी दे दी है।

रेलवे बोर्ड के उप निदेशक कोचिंग राजेश कुमार ने सहरसा और जयनगर की इंटरसिटी एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाकर रोज किये जाने के संबंध में 19 मई को पत्र जारी किया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों जगहों की इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोज चलाने के संबंध में तिथि भी जल्द ही जारी होगी।

उधर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह के सातों दिन होने पर कोसी, मिथिलांचल सहित अन्य क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। अभी रविवार के दिन इन ट्रेनों का परिचालन नहीं होता था।

मालूम हो कि इंटरसिटी एक्सप्रेस में शुक्रवार से ही पहली बार थर्ड एसी इकोनॉमी कोच की सुविधा भी बहाल हो गई है। जिससे यात्री सोकर भी सफर तय कर सकेंगे।

कोपरिया स्टेशन पर भी रुकेगी हाटे बाजारे सहरसा-सियालदह अप डाउन हाटे बाजारे एक्सप्रेस कोपरिया स्टेशन पर भी रुकेगी। इस संबंध में जोन से भेजे गए प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। कौन सी तिथि से ट्रेन का ठहराव होगा वह जारी नहीं किया गया है। हालांकि रेलवे बोर्ड के उप निदेशक कोचिंग ने कोपरिया स्टेशन पर ठहराव के बाद टिकट बिक्री पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा है। बता दें कि कोपरिया स्टेशन पर हाटे बाजारे के ठहराव की मांग लोग काफी समय से उठा रहे थे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *