अभी-अभी : जयनगर से जनकपुर तक आज चलेगी ट्रेन, 2014 के बाद से बंद है कुर्था तक रेल परिचालन

PATNA : भारत- नेपाल मैत्री रेल परियोजना के पहले चरण का परिचालन शीघ्र होने की संभावना बढ़ गयी है। लिए 8 जुलाई को जयनगर से कुर्था तक करीब 35 किमी में परिचालन का ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल में नेपाल के रेल विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। मालूम हो कि वर्ष 2014 से जयनगर- जनकपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद था। परिचालन फिर से शुरू होने की संभावना से सीमावर्ती भारत व नेपाल क्षेत्र के लोगों में इसको लेकर उत्साह है।

बताते हैं कि ट्रायल के बाद 24 जुलाई को इरकॉन इंटरनेशनल दिल्‍ली मुख्यालय के कार्यकारी निदेशक सुरेंद्र सिंह नेपाल की राजधानी काठमांडू में परियोजना के पहले फेज के पूर्ण काम को नेपाल सरकार को हैंडओवर करेंगे। परिचालन को लेकर नेपाल सरकार ने दो डीएमयू ट्रेन कोंकण रेलवे भारत से पूर्व में खरीद कर ली है जो नेपाल में महीनों पूर्व से लगी हुई है। चालक, गार्ड व अन्य रेल कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

सात वर्ष पहले बंद है परिचालन : जयनगर से नेपाल के जनकपुर तक वर्ष 2014 तक नेपाली ट्रेनों का परिचालन हुआ है। यह रेल सेवा दोनों देश के लोगों की लाइफलाइन मानी जाती है। भारत सरकार ने वर्ष 2010 में मैत्री योजना के तहत जयनगर से नेपाल के वर्दीवास तक नैरो गेज को मीटर गेज में बदलने व नयी रेल लाइन बिछाने को स्वीकृति दी थी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *