अभी—अभी : गाजियाबाद में जयपुरिया मॉल में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर
इंदिरापुरम स्थित जयपुरिया मॉल (Jaipuriya Mall) में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार आग मॉल के तीसरे माले में लगी और देखते ही देखते इसने विकराल रूप ले लिया. आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग को काबू में करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग लगने का कारण क्या रहा. लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगी है. फिलहाल हादसे में जान की हानि की भी कोई खबर नहीं है.
आग लगने की सूचना के साथ ही मॉल के आस पास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लोगों को सुरक्षित दूरी पर रोका. साथ ही दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं और माना जा रहा है कि कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया जाएगा.
आग लगने के साथ ही मॉल को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है. मॉल में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की या फिर जान हानि संबंधित कोई भी पुष्टि या सूचना पुलिस व प्रशासन ने नहीं दी है.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR