जिस देश में जेसीबी रातों रात फेमस हो जाए उस देश मे इंसानों की क्या बिसात है !

PATNA : पिछले एक सप्ताह से फेसबूक और ट्वीटर पर जेसीबी छाया हुआ है । आलम ये है की एक से एक घटिया जोक्स ओर मेमेज बनकर आ रहे हैं । ये ट्वीटर पर इतने दफा शेयर हो चुका है कि ट्वीटर को खुद आगे बढ़कर कहना पड़ा कि जेसीबी और जेसीबी की खुदाई अभी नम्बर वन ट्रेंडिंग पर है ।

बात असल मे बहुत छोटी थी, हॉलीवुड की पोर्न स्टार सन्नी लियोनी हाल में ही अपने ट्वीटर अकॉउंट से एक फ़ोटो शेयर किया जिसमें वो जेसीबी पर खड़ी थी । और उसने बस LOL लिखते हुए लिखा था, करियर चेंज । बस सारा बवाल उसी पर हुआ । इस पोस्ट को 1530 बार रीट्वीट किया गया, 1480 लोगों ने इस पर तरह तरह के कमेंट किए और करीब 30 हज़ार लोगों ने इसे पसंद किया । करीब सौ से ज्यादा लोगों ने लिखा,’ पहले वाला अच्छा था’ और मेमे बनने शुरू हो गए ।

jcb trolls in india

ध्यान रहे ये वही लोग थे जिन्होंने मोदी से लेकर राहुल तक सबको ट्रोल किया है । ये वही है जो दोस्तों और परिवार से भी ज्यादा समय फेसबूक ट्वीटर पर बिताते हैं । जियो के फ्री डेटा पर अम्बानी को और मोदी की पेंशन लेकर मोदी को कोसते हैं । ये वहीं हैं जो कहते हैं देश मे बेरोजगारी अपने चरम पर है । ये वही हैं जो अफवाहें फैलातें है और मज़े लेते हैं ।

इन सब पोस्टों से इतर सबसे बड़ी बात ये है की ट्वीटर के साथ साथ यूट्यूब पर भी जेसीबी की खुदाई सबसे ज्यादा बार देखी गई आलम ये है कि इन वीडियोज़ के व्यू 40 हज़ार से 50 हज़ार के बीच चली गई है । वैसे तो आलम आज भी ये है कि जेसीबी से खुदाई हो रही तो 20-30 लोग वैसे ही जमा हो जाते हैं । और इसे देखकर ही लोग बेरोजगारी की गणना कर लेते हैं ।
लेखक : सुनील कुमार झा, पत्रकार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *