जदयू का हमला, प्रशांत किशोर को बताया फ्रॉड, नीरज बोले-बिहार में राजनीति का धंधा नहीं चलेगा

PATNA : सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलने वाले प्रशांत किशोर के ऊपर अब जेडीयू ने पलटवार किया है. पूर्व मंत्री और जेडीयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर को फ्रॉड बताते हुए हमला बोला है. नीरज कुमार ने कहा है कि प्रशांत किशोर बिहार में राजनीति का धंधा करने का मंसूबा पाले बैठे थे लेकिन औंधे मुंह गिर गए. नीरज कुमार ने कहा है कि बौद्धिक संपदा चोरी करने के आरोपी प्रशांत किशोर के ऊपर आईपीसी की धारा 420 और 120 बी के तहत आरोप लगे हुए हैं. प्रशांत किशोर ने ना तो बिहार में मतदान किया और ना ही लोकतांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी की और अब उन्हें अग्रिम जमानत याचिका रद्द होने का दर्द सता रहा है.

आपको बता दें कि इसके पहले प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के शपथ लेते ही अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्वीट किया था. पीके ने कहा था कि बीजेपी की तरफ से मनोनीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को किस मंद गति से चलाएंगे यह सबको मालूम है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *