पीएम पद को लेकर जदयू-भाजपा आमने सामने, नीतीश को प्रधानामंत्री बनाने की उठी मांग

अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री पद को लेकर जदयू और भाजपा में बयानबाजी शुरू हो गई है। जदयू ने जहां अल्पमत की स्थिति में सीएम नीतीश् कुमार को अपना पीएम उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है। वहीं भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने जवाबी हमला करते हुए कहा की एनडीए का पीएम उम्मीदवार सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी हैं।

ताजा अपडेट के अनुसार जदयू नेता और एमएलसी ग़ुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि बिहार में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर नहीं, बल्कि नीतीश कुमार के चेहरे और काम पर वोट मिल रहा है। यही नहीं बलियावी ने यह भी कह दिया कि 23 मई के बाद एनडीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा और अगर एनडीए को सरकार बनाना है तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना होगा। इसके बाद ही एनडीए की सरकार बनेगी।

बलियावी के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवाक्ता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कश्मीर से कन्यकुमारी तक मोदी जी के काम और नाम पर वोट मिल रहा है। पूरे देश में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन मिल रहा है। उनके ही नाम पर सहयोगी दलों को भी जनता का समर्थन मिल रहा है। जिस तरह सूरज का उगना तय है उसी तरह मोदी जी का पीएम बनना तय है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोदी जी के नाम पर बीजेपी 300 के पार जाएगी। यही नहीं एनडीए का आंकड़ा 400 के पार जाएगा। उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी जी से जो मोहब्बत थी वो अब जुनून में बदल गयी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *