नीतीश कुमार ने दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ बोला ह’मला, अलग विधान सभा चुनाव लड़ने का ऐलान

बिहारी एक दिन काम करना बंद कर दें तो थम जाएगी दिल्ली

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ‘दिल्ली, बिहारियों के बूते चलती है। अगर एक  दिन भी बिहारी काम करना बंद कर दें, तो दिल्ली थम जाएगी।’ वह बुधवार को साईं लीला ग्राउंड (बदरपुर) में जदयू  कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस आयोजन के जरिए जदयू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का आगाज किया।

दिल्ली में बिहार के इतने लोग रहते हैं कि यदि एक दिनके लिए बिहारी तयकर लें कि वे काम नहीं करेंगे तो दिल्‍ली थम जाएगी। मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बुधवार को दिल्ली के नर र में पार्टी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में यह बात कही। इसके जरिये उन्होंने अगले साल वहां होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का
आगाज किया।

उन्होने कहा कि पहले दिल्ली में बिहार के लोगों को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता था। बिहार के लोग भी अपनापरिचय देने में हिचकिचाते थे, लेकिन बिहार में अब इतना काम हुआ है कि अब सभी अपना परिचय गर्व से देते हैं। बिहारी किसी पर बोझ नहीं बनते हैं। वह किसी की कृपा से नहीं बल्कि अपनी मेहनत से बुलंदी पर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों का मुद्दा उठाते हुए सभी कॉलोनियों को अविलंब अधिकृत करने की मांग की। कहा कि हर चुनाव में राजनीतिक दल इन कॉलोनियों का मुद्दा उठाते हैं, लेकिन चुनाव के बाद काम करना तो दूर उन्हें इसकी याद तक नहीं

नीतीश कुमार बाेले- दिल्ली काे मिले पूर्ण राज्य का दर्जा, शराबबंदी भी लागू हाे : जनता दल (यू) की दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारियाें के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली काे पूर्ण राज्य का दर्जा देने की पैरवी की है। साथ ही बिहार की तर्ज पर दिल्ली में भी शराबबंदी करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि “हमारी पार्टी हमेशा इस पक्ष में रही है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए।’ यहां जनता को अवैध कालोनी में रहना पड़ रहा है, इसके लिए अभियान चलाना जरूरी है। दिल्ली में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। पानी के टैंकर पर बहुत भीड़ लगती है। मुख्यमंत्री को देखना चाहिए कि पीने का पानी सबको मिले।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *