जेडीयू का नया चुनावी नारा : बाप का-दादा का-भाई का सब का सपना पूरा करेंगे नीतीश कुमार

नीतीश के लिए JDU ने बनाया गैंग्स ऑफ वासेपुर वाला डायलॉग- बाप का, दादा का, भाई का…

PATNA : चुनावी मौसम में नेताओं के लिए नये नये नारे गढ़े जा रहे हैं. नीतीश कुमार के लिए उनकी पार्टी का मीडिया सेल भी नये नारे गढ रहा है. गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायलॉग की तर्ज पर नीतीश के लिए चुनावी नारा तैयार किया गया है.

बाप का, दादा का, भाई का…..अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के मशहुर डायलॉग की तर्ज पर नीतीश कुमार के लिए नारा गढा गया है. जेडीयू ने नारा दिया है-बाप का, दादा का, भाई का, सब का सपना पूरा करेंगे नीतीश कुमार. जेडीयू ने कोसी पर बने रेल पुल के उद्घाटन को लेकर ये नारा दिया है. दरअसल 85 साल बाद कोसी नदी पर फिर से रेल पुल चालू हुआ है. जेडीयू कह रहा है कि ये नीतीश कुमार के निश्चय का परिणाम है. जेडीयू के मुताबिक रेल पुल की नींव अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी, लेकिन सोंच नीतीश कुमार की थी.

दरअसल नीतीश कुमार ने ही रेल मंत्री रहते कोसी नदी पर रेल पुल बनाने का फैसला लिया था. तब रेल बजट पेश करते हुए नीतीश कुमार ने कोसी समेत गंगा पर भी रेल पुल बनाने का एलान किया था. गंगा नदी पर दीघा-सोनपुर के बीच रेल पुल पहले ही चालू हो चुका है. हालांकि कोसी नदी पर पुल बनने में 17-18 साल लग गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पुल का उद्घाटन किया है. पुल के बनने के बाद कोसी नदी के दो किनारों पर बसे इलाकों के बीच की दूरी 298 किलोमीटर से घटकर 22 किलोमीटर रह गयी है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *