जनसंख्या नियंत्रण पर बदला नीतीश की पार्टी का तेवर, कहा कानून बनने से हमें कोई परेशानी नहीं

पटना 23 अप्रैल 2023 : कुछ दिन पहले हमने आपको बताया था कि भारत में जनसंख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन पर कब्जा जमा लिया है. इसके बाद से एक बार फिर से बीजेपी के नेताओं ने देश भर में यह कहना शुरू कर दिया है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून समय की मांग है. इसे जल्द से जल्द बन जाना चाहिए. अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं किया जाता है तो देश के सामने बहुत बड़ी परेशानी आने वाली है. जदयू हमेशा से जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध करती रही है. लेकिन लगता है अब जदयू के नेताओं ने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करना शुरू कर दिया है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता और नीतीश कुमार के खासम खास किसी त्यागी ने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनने से हमें और हमारी पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन हमारी कुछ शर्ते हैं. अगर केंद्र की मोदी सरकार हमारी शर्तों को मानने को तैयार है तो हम इस बिल का समर्थन कर सकते हैं. हालांकि किसी त्यागी का कहना है कि जनसंख्या बढ़ने का कारण सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों को ठहराना या कहीं से सही नहीं है. कई ऐसे हिंदू परिवार आज भी है जिनके यहां दो से अधिक संतान है.

जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने से पहले मोदी सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. और इस पर सर्वसम्मति से फैसला लेना चाहिए. हालांकि मेरा मानना यह भी है कि सिर्फ कानून बनने से जनसंख्या कम नहीं हो सकता आप प्रचार-प्रसार करके आबादी को कम कर सकते हैं. याद कीजिए इसी देश में हम दो हमारे दो का नारा दिया गया था. इसका काफी सकारात्मक संदेश समाज में दिखा.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *